प्यार का इतना खौफनाक अंजाम : ब्लाइंड मर्डर केस में दिल्ली से पति गिरफ्तार

by
रोहित जसवाल। बेंगाणा : हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले की पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस में पत्नी के हत्या के आरोप में पति को दिल्ली से गिरफ्तार किया है दरअसल, ऊना जिले के बेंगाणा उपमंडल के अंदरोली में शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि 35 साल की महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने आरोपी को दिल्ली से पकड़ कर ऊना लाया है।
                  35 वर्षीय दिनेश्वरी उर्फ मीनू की हत्या उसके घर में शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि को हुई थी, जब वह अपने 7 साल के बेटे के साथ सो रही थी। आधी रात को बेटे ने जब माँ को जगाने की कोशिश की तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद बच्चे ने दूसरे कमरे से अपनी दादी को बुलाया और महिला की मौत का पता चला।
सात साल पहले फेसबुक से हुई थी बातचीत
करीब 8 साल पहले शिमला जिले के रोहड़ू की रहने वाली दिनेश्वरी की सोशल मीडिया फेसबुक के जरिए दिनेश उर्फ काकू से दोस्ती हुई थी।  समय के साथ यह दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया। उनका एक बेटा भी है।  लेकिन पिछले चार साला से समय से दिनेश अपनी पत्नी से अलग रह रहा था और उस पर अवैध संबंधों का शक करता था। बताया जा रहा है कि सोलन में उसने किसी अन्य महिला से शादी भी कर ली थी।
आधी रात को ले लिए थे प्राण
शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि दिनेश्वरी के बेटे ने अपनी मां को मृत पाया। इसके बाद मामले की सूचना परिजनों को दी गई।  शिमला जिले के रोहड़ू से दिनेश्वरी के मायके पक्ष के लोग ससुराल पहुंचे और इसे हत्या का मामला बताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरंभिक जांच में पाया कि दिनेश घटना के दौरान घर पर ही मौजूद था। वारदात के बाद उसने अंब रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ी और दिल्ली पहुंच गया। पुलिस ने 48 घंटे के भीतर मामले को सुलझाते हुए आरोपी दिनेश को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।  डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने बताया कि पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुटी है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

तिब्बती गुरू दलाई लामा ने खमगर द्रुक धर्मकार कॉलेज का किया शुभारंभ : लोगों को अपने तिब्बती गुरू दलाई लामा ने संबोधन के माध्यम से शांति और मानवता का संदेश दिया

मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल बतौर विशिष्ट अतिथि रहे उपस्थित बैजनाथ , 27 सितंबर। तिब्बती गुरू दलाई लामा ने बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के टाशीजोंग मोनेस्ट्री में खमगर द्रुक धर्मकार कॉलेज का शुभारंभ किया इस...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला स्तरीय निशानेबाजी प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ : पुलिस लाइन ऊना में पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर की अगुवाई में

ऊना : जिला राईफल एसोसिएशम ऊना द्वारा पुलिस लाइन ऊना में पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर की अगुवाई में दो दिवसीय जिला स्तरीय निशानेबाजी प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ किया गया | इस दौरान 10m...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

400 युवाओं का चयन रोजगार मेले के पहले दिन, 1800 के करीब अभ्यर्थियों ने करवाया था पंजीकरण : 54 विभिन्न कंपनियों ने लिए जॉब के लिए इंटरव्यू

धर्मशाला, 25 जुलाई। स्व जीएस बाली के जन्म दिन पर आयोजित रोजगार मेले के पहले दिन 400 युवाओं को नामी गिरामी कंपनियों में रोजगार के लिए चयनित किया है। पहले दिन रोजगार मेले में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

तपेंगे पहाड़ …इस बार और ज्यादा : अप्रैल में ही हिमाचल प्रदेश में हीटवेव का अलर्ट, इस दिन होगी बारिश

एएम नाथ। शिमला :  6 और 7 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 9 अप्रैल से मौसम बिगड़ने की आशंका है. 9-10 अप्रैल को बिजली और गर्जन...
Translate »
error: Content is protected !!