गढ़शंकर । जिला युवा कांग्रेस महासचिव प्रणव किरपाल के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों तथा भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में शहीद हुए भारतीय सेना के वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने के लिए दीप कॉलोनी से बंगा चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली। इस अवसर पर प्रणव किरपाल ने कहा कि जिस साहस के साथ भारतीय सेना के जवानों ने युद्ध लड़ते हुए पाकिस्तान को युद्ध विराम के लिए मजबूर किया, उससे पूरे विश्व में भारतीय सेना का सिर ऊंचा हुआ है। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है कि पंजाब सरकार मजीठा में शराब के कारण मरने वालों के परिवार के एक सदस्य को 10 लाख रुपये और सरकारी नौकरी दे रही है, जबकि ड्रोन से मौत का शिकार होने वाली महिला के परिवार को मात्र 5 लाख रुपये की घोषणा की गई है। उन्होंने मांग की कि पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों और भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को कम से कम एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए। इस मौके पर रोहित कुमार, सचिन नैय्यर, सन्नी शर्मा, मनजिंदर मोनोवाल, जगतार साधोवाल, प्रकाश सिंह लंबरदार, हरभजन सिंह लंबरदार, आशा रानी, पलविंदर सिंह, बिट्टू राणा, काला खान, शफी मोहम्मद, सूबेदार सुरिंदर राणा आदि मौजूद थे।