प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं दे रहे हैं मुख्यमंत्री : अजय शर्मा

by
एपीएमसी अध्यक्ष ने किया जिला स्तरीय अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
एएम नाथ।  हमीरपुर 15 अक्तूबर। जिला स्तरीय अंडर-14 स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को यहां शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर में आरंभ हुई, जिसका उदघाटन एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा ने किया।
May be an image of one or more people, table, crowd, hospital and text
इस अवसर पर आयोजन समिति और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए अजय शर्मा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से नन्हें प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है और ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने एवं उन्हें आगे बढ़ने के पर्याप्त अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बहुत ही सराहनीय निर्णय लिए हैं। उन्होंने खिलाड़ियों की डाइट मनी और यात्रा भत्ते में कई गुणा वृद्धि की है तथा प्रदेश से बाहर यात्रा के लिए रेलवे में एसी क्लास तक की सुविधा की व्यवस्था की है। राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विजेताओं के लिए लाखों के पुरस्कार और बेहतरीन कोचिंग का प्रावधान किया गया है। सभी जिलों में स्टेडियम और इंडोर स्टेडियमों के निर्माण का निर्णय भी लिया गया है। इसी के तहत नादौन में लगभग 115 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधा उपलब्ध होंगी। सुजानपुर के ग्राउंड में सिंथेटिक ट्रैक बिछाने की घोषणा की गई है।
ब्वायज स्कूल हमीरपुर की चर्चा करते हुए अजय शर्मा ने कहा कि इसी स्कूल के विद्यार्थी रहे मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने मुख्यमंत्री से स्कूल के मैदान के जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण, सोलर लाइट्स लगाने तथा भवन के लिए सोलर प्लांट मंजूर करवाया तथा लाखों रुपये की लागत से इन सभी कार्यों को पूर्ण करवाकर विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों को बहुत बड़ी सौगात दी है। शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा के नाम से स्कूल का नामकरण भी उन्होंने मुख्यमंत्री से करवाकर शहीद वीर सैनिकों का सम्मान किया।
May be an image of one or more people and dais
नन्हें खिलाड़ियों से मुख्यमंत्री के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने की अपील की करते हुए अजय शर्मा ने कहा कि साधारण परिवार से संबंध रखने वाले ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू अपनी मेहनत, समर्पण और दृढ़ संकल्प के बल पर ही प्रदेश के शीर्ष पद पर पहुंचे हैं। उन्हांेने हमीरपुर के लिए मेडिकल कालेज, बस स्टैंड, नगर निगम, हैलीपोर्ट और कई अन्य बड़ी परियोजनाओं की सौगात दी है। जिला हमीरपुर के लिए यह सौभाग्य एवं गर्व का विषय है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य मुश्ताक मुहम्मद ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों, टीम प्रभारियों और प्रतिभागी खिलाड़ियों का स्वागत किया तथा प्रतियोगिता के लिए किए गए आवश्यक प्रबंधों की जानकारी दी। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
समारोह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील कुमार, मनोज शर्मा, डॉ. शशि शर्मा, शहंशाह, राकेश रानी वर्मा, राजेश आनंद, रमेश लॉर्ड, राकेश शर्मा, अनिल श्याम और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सिद्धू मूसेवाला की मां बच्चे को जन्म देंगी : बेटे की मौत के इतने दिनों बाद घर में गूंजेगी किलकारी

दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला के घर जल्द एक बड़ी खुशखबरी आने वाली है। सिद्धू की मां चरण कौर सिंह मार्च माह में एक बच्चे को जन्म देने वाली हैं। जानकारी दे दें कि...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सीएम 29 को मंडी में लेंगे अधिकारियों की बैठक : राहत-पुनर्वास कार्यों की समीक्षा के साथ पुनर्स्थापन गतिविधियों तथा सुरक्षा की दृष्टि से भविष्य के लिए उठाए कदमों का भी लेंगे ब्यौरा

मंडी, 25 सितंबर। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 29 सितंबर को मंडी में अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक लेंगे। इसमें वे मंडी जिले में प्राकृतिक आपदा के नुकसान व उसके उपरांत के राहत-पुनर्वास कार्यों की...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पेट्रोल- डीजल नहीं मिलेगा अगर नहीं पहना हेलमेट और नहीं लगाई उपयुक्त नंबर प्लेट : ऊना जिले में डीसी जतिन लाल ने जन सुरक्षा के दृष्टिगत जारी किए आदेश

 रोहित जसवाल।  ऊना, 27 जनवरी। ऊना जिले में हेलमेट और उपयुक्त नंबर प्लेट के बिना पेट्रोल पंपों पर गैस-पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाएगा। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला दंडाधिकारी जतिन लाल ने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पीएम विश्वकर्म योजना के अंतर्गत 18 व्यवसायों के कारीगरों को मिलेगा प्रशिक्षण व वित्तीय लाभ – एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर

ऊना, 21 दिसम्बर – पीएम विश्वकर्म योजना के अंतर्गत 18 व्यवसायों के कारीगरों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा तथा प्रशिक्षण के उपरांत अपना व्यवसाय आरंभ करने के लिए आवश्यक मशीनों, औजारों व उपकरणों की...
Translate »
error: Content is protected !!