प्रतियोगिता में शामिल होंगी राज्य के सभी जिलों की टीमें : चंबा में होगी उपायुक्त कार्यालय कर्मचारियों की राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

by
एएम नाथ। चम्बा :  उपायुक्त कार्यालय कर्मचारियों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन इस बार जिला चंबा में होने जा रहा है यह जानकारी उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आयोजन से संबंधित तैयारियों के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया जिन्हें आयोजन के दौरान विभिन्न दायित्व सौंपे गए हैं।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि 24 से 26 अक्टूबर 2024 तक होने वाली 11वीं अंतर जिला स्तरीय उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलों की टीमें भाग लेंगी। मुकेश रेपसवाल ने बताया कि इस  प्रतियोगिता में खेलकूद गतिविधियों के अलावा संस्कृत गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। बैठक में प्रतियोगिता के सफल आयोजन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई तथा समस्त विभागीय अधिकारियों को संबंधित प्रबंध करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में भाग लेते हुए हिमाचल प्रदेश उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ के राज्य कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण कुमार मेहता द्वारा उपायुक्त चंबा का बैठक की अध्यक्षता करने व सफल आयोजन हेतु प्रशासन की तरफ से पूर्ण सहयोग प्रदान करने पर धन्यवाद किया गया। प्रवीण कुमार मेहता ने बताया कि  इस स्पोर्ट्स मीट में  12 जिलों के लगभग 400-500 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। उन्होंने अवगत करवाया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, टेबल-टेनिस व एथलेटिक्स तथा अन्य कई प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन किए जाएंगे। प्रवीण मेहता ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आगाज वर्ष 2002 में चंबा से ही हुआ था तथा अब 22 वर्षों के बाद एक बार पुनः चंबा जिला को इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी करने का मौका मिला है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

ग्रीष्मा को फांसी, मामा को 3 साल की जेल – ग्रीष्मा की मां बरी : शेरोन राज हत्याकांड

तिरुवनंतपुरम: नेय्याट्टिंकारा अतिरिक्त सत्र न्यायालय ने शेरोन राज हत्याकांड में ग्रीष्मा को फांसी की सजा सुनाई है। अदालत ने मुख्य आरोपी ग्रीष्मा और तीसरे आरोपी, उसके मामा निर्मला कुमारन नायर को दोषी पाया था। अदालत...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कोर्ट ने कहा कि प्रदर्शन के लिए जगह सुनिश्चित हो : मौलिक अधिकारों में संतुलन होना चाहिए, बल प्रयोग आखिरी विकल्प हो

चंडीगढ़  : किसान आंदोलन को लेकर मंगलवार को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद हाई कोर्ट ने आदेश दिया है कि मौलिक अधिकारों में संतुलन होना...
article-image
हिमाचल प्रदेश

देश-विदेश के सैलानियों के लिए नगरोटा बगवां बनेगा आकर्षण का केंद्र -50.25 करोड रुपए की विभिन्न सौंदर्यीकरण परियोजनाओं के किए भूमिपूजन। : बाली

बाली ने नगरोटा में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड परियोजना कार्यान्वयन इकाई कांगड़ा के कार्यालय का किया उद्घाटन। एएम नाथ।26 जून, नगरोटा ।  नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र देश-विदेश के सैलानियों के लिए बनेगा मुख्य...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए ऑडिशन में 134 कलाकारों ने लिया हिस्सा

एएम नाथ। चम्बा : जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला -2025 के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों के चयन हेतू आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय...
Translate »
error: Content is protected !!