प्रदूषण खिलाफ लोक बचाओ गांव बचाओ संघर्ष समिति का 84 दिन बाद धरना खत्म

by

गढ़शंकर | पंजाब की सीमा से सटे हिमाचल में स्थित फैक्ट्रियों द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण के खिलाफ बीत इलाके की लोक बचाओ गांव बचाओ संघर्ष कमेटी पंजाब तथा हिमाचल प्रदेश द्वारा 5 अगस्त 2022 से 23 अक्तूबर 2022 तक 84 दिन लगाया पक्का धरना मांगें माने जाने पर उठा लिया गया। उल्लेखनीय है के डीएसपी दलजीत सिंह खख ने उक्त धरना प्रदर्शन पर बैठे लोगों की मांगों को पूरा करना के लिए और प्रदर्शनकारियों को मनाने में अहम भूमिका अदा की।
गांव गोंदपुर तहसील हरोली जिला ऊना हिमाचल प्रदेश में स्थित फैक्ट्रियों मॉड्यूलस कॉस्मेटिक प्राइवेट लिमिटेड, आर आर डी ऑयल तथा फैटस प्राइवेट लिमिटेड खिलाफ धरना तथा पक्का मोर्चा लगाया गया था। मामला इन फैक्ट्रियों द्वारा प्रदूषण (हवा, पानी) तथा पंजाब की जमीन से गलत ढंग से पानी चोरी करने तथा फैक्ट्रियों के अवशेष, गंदे पानी को पंजाब की धरती में जमीन दोज करना था। इन फैक्ट्रियों की बड़ी यातायात भारी-भरकम वाहनों को गांव मेहंदवानी में बंद करवाना था। इन समस्याओं के हल के लिए संगठन द्वारा पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल तथा डिप्टी स्पीकर पंजाब विधानसभा जय कृष्ण सिंह रौड़ी से तथा होशियारपुर के जिलाधीश, एसएसपी, डीएसपी गढ़शंकर से कमेटी की एक विशेष बैठक 26 अक्तूबर को हुई और पक्के मोर्चे की पंजाब की साइड से सारी मांगे मान ली गई। कमेटी सदस्यों की संतुष्टि होने पर धरना तथा पक्का मोर्चा 27 अक्तूबर लोगों में आकर प्रशासन द्वारा खत्म करवा दिया गया। कमेटी सदस्यों पर हुए पर्चे रद्द किए गए और फैक्ट्री मालिक खिलाफ पर्चा दर्ज किया गया है। पंजाब सरकार द्वारा हिमाचल सरकार के चेयरमैन, हिमाचल प्रदेश प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड शिमला को फैक्ट्रियों के प्रदूषण को बंद करवाने तथा फैक्ट्रियों पर कार्यवाही के लिए लिखा गया है। फैक्ट्रियों के भारी वाहनों को रोकने के लिए मेहंदवानी में बैरिकेडिंग करवाई गई है। इन मांगो से संतुष्ट होते हुए कमेटी ने पंजाब सरकार का धन्यवाद किया तथा अपना धरना 27 अक्तूबर को ही समाप्त कर दिया। यह धरना लोगों की एकता व संघर्ष से जीता गया। जानकारी देते समय लोक बचाओ गांव बचाओ कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह, सदस्य रमेश लाल कसाना, गरीब दास बीटन, रामजीदास चौहान, दविंद्र कुमार राणा, कुलभूषण कुमार ने दी।
132 पक्का धरना उठाने के बाद सुनसान पड़ी मेह॔रवानी गांव की जगह।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

डीटीएफ शिक्षकों की विभागीय एवं वित्तीय मामलों पर कैबिनेट उप समिति के साथ बैठक : कैबिनेट सब-कमेटी ने पंजाब की अपनी शिक्षा नीति बनाने की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया

गढ़शंकर, 10 जनवरी : शिक्षकों और शिक्षा से संबंधित मुद्दों पर डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) के हालिया विरोध को देखते हुए, वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में कैबिनेट उप-समिति ने अध्यक्ष विक्रम...
article-image
पंजाब

एस.डी पब्लिक स्कूल गढ़शंकर का आठवीं का परिणाम 100 फीसदी रहा 

गढ़शंकर, 5 अप्रैल : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किये आठवीं कक्षा के परिणाम में मूलराज देवी चंद कपूर एस.डी. पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर का आठवीं का परिणाम 100 फीसदी रहा। जानकारी...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

नगर निगम शिमला चुनाव : कांग्रेस ने गारंटियों से परहेज कर, जनता के सामने रखी वचनबद्धता

शिमला : नगर निगम शिमला चुनाव के लिए कांग्रेस घोषणा पत्र जारी कर दिया इससे पहले कांग्रेस ने नगर निगम शिमला चुनाव में भी विधानसभा चुनाव की तर्ज पर ही 10 गारंटियां लेकर आने...
पंजाब

गढ़शंकर के गांव लल्लियां के सरपंच वघेल सिंह दुारा वायरल वीडियों में लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने का दावा, वायरल वीडियो की अभी तक कोई पुष्टि नहीं, पुलिस वघेल सिंह के घर वीडियों की सच्चाई जानने घर पहुंची

गढ़शंकर: गढ़शंकर के गांव लल्लियां के सरपंच वघेल सिंह दुारा वायरल एक निजी टीवी चैनल की वीडियो कलिप में लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने का दावा किया और पुलिस हरकत में आ गई।...
Translate »
error: Content is protected !!