एएम नाथ। शिमला : शिमला में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अप्रैल 2025 से बीपीएल परिवारों की सूची में संशोधन की प्रक्रिया शुरू होगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि बीपीएल सूची में केवल पात्र परिवारों को ही सम्मिलित करना सुनिश्चित किया जाए तथा इस संबंध में नए मापदंड तैयार किए जाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से महिला स्वयं सहायता समूहों के विभिन्न उत्पादों के प्रदर्शन और होम डिलीवरी की सुविधा के लिए एक वेबसाइट भी शुरू की जाएगी।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।