शिमला ; हिमाचल प्रदेश में अब तक 61 हजार 472 लाइसेंसधारियों अपने हथियार जमा करवा दिए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया है कि निर्वाचन विभाग प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए हर दिशा-निर्देश का सख्ती से पालन सुनिश्चित कर रहा है।
किस जिले में कितने हथियार जमा : शिमला- 10 हजार 671, सोलन- 3 हजार 557, सिरमौर- 4 हजार 720, ऊना- 2 हजार 495, बद्दी- 1 हजार 020, बिलासपुर- 4 हजार 406, चंबा- 5 हजार 259, हमीरपुर- 3 हजार 400, कांगड़ा- 10 हजार 309, कुल्लू- 4 हजार 479, लाहौल स्पीति- 205, मंडी- 6 हजार 291, नूरपुर- 3 हजार 455
सही न पाए जाने पर 29 शिकायतें ड्रॉप : मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर राज्य में सख्ती से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि आम नागरिक भी राज्य में व्यवस्था बनाए रखने में भरपूर सहयोग दे रहे हैं. आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी हुई शिकायतें भी आयोग को मिल रही हैं. 16 मार्च से 12 अप्रैल तक मिली 24 शिकायतों का निपटारा किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने 29 शिकायतों को सही न पाए जाने की वजह से खारिज भी किया है। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग इस और ध्यान दे रहा है कि समय पर सभी समस्याओं का समाधान किया जा सके, ताकि प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित हो।