प्रदेश वासियों को कुछ देने के बजाय छीनने पर आमादा है सरकार : जयराम ठाकुर

by

आगे बढ़ने की बजाय पीछे जाने का सिलसिला मुख्यमंत्री को बंद करना होगा

सदन में खड़े होकर डीए देने की बात करते हैं और हायर ग्रेड पे वापस लेते हैं

प्रधानमंत्री द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरा करने का आभार

सराज पहुंच आपदा प्रभावितों से मिल नेता प्रतिपक्ष ने बांटी राहत सामग्री

एएम नाथ। मंडी :  मंडी से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार को लोगों से छीनने की जिद सवार है। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के बाद से ही सरकार द्वारा लोगों से सुख सुविधा और हक छीनने का यह सिलसिला लगातार जारी है। लोगों से उनके अधिकार छीनने की इस मनमानी से प्रदेश का ही नुकसान होगा। लोगों के डीए, मेडिकल बिल छीनते छीनते सरकार अब लोगों का हायर ग्रेड पे छीनने पर आ गई है। 2 साल बाद रेगुलर करने का हक सरकार पहले ही छीन चुकी है। कॉन्ट्रैक्चुअल भर्ती को जॉब ट्रेनी भी बना दिया है। खाली पड़े पद, आउटसोर्स पर काम कर रहे लोगों की नौकरियां, माननीय न्यायालय द्वारा लोगों को मिल चुके वरिष्ठता के लाभ भी सरकार द्वारा घोषित या अघोषित रूप से लगातार छीना जा रहा है।


जयराम ठाकुर ने कहा कि लोग सरकारों को इस लिए चुनते हैं कि वह प्रदेश का कुछ भला कर सके। उन्हें कुछ दे सके, प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जा सके। इसलिए नहीं कि जो लोगों के पास है सरकार उसे भी छीन ले, जो विकास पहले हुआ है उसे भी किसी प्रकार नष्ट कर दे। लोगों को उत्साहित करने के बजाय हतोत्साहित करे। लेकिन वर्तमान में व्यवस्था परिवर्तन के नाम से सुख की सरकार चला रहे मुख्यमंत्री उल्टी राह पर चल रहे हैं। उनका व्यवस्था परिवर्तन तथा सुख की सरकार ‘ व्यथा और पतन’ तथा ’दुख की सरकार’ के रूप में कार्य कर रही है। किसी भी लोकतांत्रिक देश में ऐसी सरकार पहली बार आई है जो लोगों को कुछ देने के बजाय उनसे छीनने में प्रसन्नता महसूस करती है।


जयराम ठाकुर ने कहा कि लोगों को मिल रही सुख- सुविधाओं को सुधारना और आगे बढ़ना ही सरकार की जिम्मेदारी है। लेकिन सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने पहले दिन से ही अपना इरादा साफ कर दिया था कि वह प्रदेश को आगे बढ़ाने की बजाय पीछे ले जाने का काम करेंगे। यह सरकार प्रदेश में विश्वविद्यालय, अस्पताल, महा विद्यालय, विद्यालय, मंडल, उप मंडल, ब्लॉक ऑफिस आज की संख्या बढ़ाने की बजाय घटाने पर युद्ध स्तर पर कार्य कर रहीहै। इसी का यह परिणाम है की लगभग ढाई साल के कार्यकाल में सरकार द्वारा 2000 से ज्यादा चले हुए संस्थान बंद कर दिए गए। सरकार में छीनने की बेताबी इतना ज्यादा थी कि बिना मंत्री मंडल के गठन के ही ताला बाजी का सिलसिला चल पड़ा। सरकार के इस तानाशाही और मनमानी की कीमत पूरा प्रदेश चुका रहा है।


नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण भारी बारिश और भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लेने आ रहे हैं। उनका हम समस्त हिमाचल प्रदेश की तरफ से स्वागत करते हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री धर्मशाला में बैठक करेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वह भी धर्मशाला जा रहे हैं। इस दौरान वह प्रदेश भर में आपदा से हुए नुकसान के बारे में प्रधानमंत्री को अवगत करवाएंगे।


जयराम ठाकुर ने आज सराज विधानसभा क्षेत्र के बगड़ा थाच और बहल सैंज के आपदा प्रभावित परिवारों से खुनाची गांव में जाकर मुलाक़ात की। उन्होंने कहा कि चिंता की बात है कि खुनाची गांव भी लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन के कारण धीरे-धीरे धँस रहा है। गाँव में अब तक कुल 50 घर प्रभावित हुए हैं, जिनमें से 12 मकान पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो चुके हैं जिस कारण प्रभावितों को नजदीकी खुनाची स्कूल में रहना पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त गाँव तक जाने वाली सड़क भी अवरुद्ध हो चुकी है, जिससे यहाँ के लोगों की सबसे बड़ी आजीविका सेब की फसल खेतों में ही सड़कर खराब हो गई है। यह स्थिति स्थानीय किसानों और बागवानों के लिए बेहद दुखदायी है। आज प्रभावित परिवारों के बीच जाकर उनकी समस्याएँ सुनीं और राहत सामग्री भी वितरित की। इस कठिन परिस्थिति में उनके साथ खड़ा हूँ और सरकार से आग्रह करता हूँ कि प्रभावित परिवारों को शीघ्र पुनर्वास और उचित सहायता प्रदान की जाए। साथ ही उन्होंने लोगों से बारिश में सुरक्षित रहने का निवेदन किया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

DGP हिमाचल को प्रोफिट बजिंदर सिंह से जुड़े मामले में पंजाब के दंपती ने लिखा पत्र

मोहाली । पंजाब निवासी एक दंपती ने डीजीपी हिमाचल प्रदेश को पत्र भेजकर एसआईटी गठित करने की मांग उठाई है। पत्र में व्यक्ति ने आरोप लगाए हैं कि उसे इस मामले में फंसाने की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने बिलासपुर में निर्मित ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस का लोकार्पण किया

बिलासपुर ; मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने 4.92 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस का शिमला से वर्चुअल माध्यम द्वारा लोकार्पण किया। इसका शिलान्यास वर्ष 2020 में किया गया था...
article-image
हिमाचल प्रदेश

15 व 16 जनवरी को पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को उपलब्ध करवाई जाएगी कैन्टीन की सुविधा – कैप्टन अनुमेहा पराशर

एएम नाथ। चम्बा ,12 जनवरी :    कैप्टन अनुमेहा पराशर उप निदेशक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय चम्बा ने बताया कि मनकोट बटालियन डलहौजी द्वारा 15 व 16 जनवरी को सैनिक विश्राम गृह चम्बा में...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुनाभ सिंह पठानिया ने पंचायत जंद्रोग में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का लिया जायजा

एएम नाथ। चम्बा : जिला चंबा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री सुनाभ सिंह पठानिया जी ने भटियात विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जंद्रोग में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का मौके पर...
Translate »
error: Content is protected !!