कहा, चम्बा, भरमौर, भटियात व डलहौजी विधानसभा क्षेत्रों में बहुत अधिक नुकसान हुआ
एएम नाथ। चम्बा : पिछले कुछ दिनों की भारी बरसात से जिला चम्बा में जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। विशेषत चम्बा, भरमौर, भटियात व डलहौजी विधानसभा क्षेत्रों में बहुत अधिक नुकसान हुआ है।
सांसद डा. राजीव भारद्वाज पिछले चार दिनों से चम्बा की जनता के बीच है। उनका कहना है कि मुझे काफी संतोष है कि इस प्रलय की घड़ी में अपने प्रभावित जनों के बीच में हूं।
रावी नदी के रौद्र रूप ने कई मकानों को अपने आगोश में समा लिया है, जबकि अनेकों सड़कें व पुल अवरूद्ध हुए हैं। मैंने इस नुकसान की पीड़ा को महसूस किया है, प्रभावित जनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है।
मैं हर स्तिथि पर स्वयं नजर बनाए हूं तथा प्रशासन से भी राहत-बचाव के कार्यों को लेकर निरंतर सम्पर्क में हूं।
इस मुश्किल घड़ी में आप अकेले नहीं हैं। आपका बेटा-भाई, आपका सांसद आपके साथ हर परिस्थिति में खड़ा है।
आप सतर्कता बरतें तथा अनावश्यक यात्रा से बचकर एक दूसरे का सहयोग करें। मैं आप तक हरसंभव राहत पहुंचाने हेतु प्रयासरत हूं।