गढ़शंकर: बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में कालेज की अैलूमनी एसोसिएशन दुारा प्रकाशित किए गए कालेज के वर्ष 2022 के कैलंडर का कालेज के विधार्थी रहे व फुटबाल खिलाड़ी प्रवासी भारतीय हरनेक सिंह रक्कड़ केनैडा दुारा प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह व अन्य स्टाफ सदस्यों की मौजूदगी में लोकार्पण किया। इस दौश्रान एनआरआई हरनेक सिंह ने कालेज के साथ जुड़ी यादों का जिक्र करते हुए कालेज के लिए प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह को पचास हजार की राशि भेंट की। प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह ने कालेज के विकाय कार्यो की जानकारी देते हुए एनआरआई हरनेक सिंह रक्कड़ का अभार प्रकट किया। अैलूमनी एसोसिएशन की कोआर्डीनेटर प्रो. लखविंदरजीत कौर ने एसोसिएशन के उद्देश्य की जानकारी प्रदान की। इस दौरान दविंद्र कौर कनैडा, प्रो. लखविंदर जीत कौर, प्रो. कुलवंत सिंह, डा. गुरप्रीत सिंह, सुपिरिटेंडेंट परमिंदर सिंह, गुरदेव सिंह, गुरिंद्रजीत सिंह व परमिदंर कौर मौजूद थी।
फोटो : प्रवासी भारतीय हरनेक सिंह रक्कड़ खालसा कालेज गढ़शंकर के वार्षिक केलैंडर का लोकार्पण करते हुए।
प्रवासी भारतीय हरनेक सिंह कनैडा ने खालसा कालेज के वार्षिक केलैंडर का लोकार्पण किया
Feb 05, 2022