शिमला : कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय प्रवक्ता और ठियोग से विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने राजभवन जाकर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से भी मुलाकात की। राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर राठौर ने कहा कि प्रदेश में भारी बरसात से राज्य की अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचे, सड़कों, पुलों, आवासों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और सैकड़ों लोगों की आजीविका को नुकसान पहुंचा है। उन्होने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से कहा कि वह केंद्र सरकार से प्रदेश को विशेष वित्तीय पैकेज उपलब्ध करवाने का आग्रह करें।