गढ़शंकर : गत दिनीं श्री बाल योगी सुंदर मुनि जी महाराज (बोरी वाले जी) गांव कुनैल (गढ़शंकर) के प्रभु चरणों में विलीन होने के उपरांत उनके निमित श्री रामायण जी का पाठ एवं श्रद्धांजलि समारोह करवाया गया। इस मौके पर गांव की पंचायत व इलाके की संगत द्वारा श्री बाल योगी सुंदर मुनि जी महाराज के अंतिम वचन मुताबिक प्रीति महंत को धार्मिक रिवायत मुताबिक संत-महापुरुषों की उपस्थिति में डेरे की गद्दी की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस मौके पर प्रीति महंत ने कहा कि वह बाबा जी के चलाए गए समाज कल्याण के कार्यों को निरंतर जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि संगत को पहले की तरह पूरा-पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। इस मौके पर गांव के सरपंच विनोद कुमार सोनी व पंचायत मैंबर्स विशेष रुप से मौजूद थे।