माहिलपुर – रात गयारह बजे प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को पता चलने पर प्रेमिका के घरवालों ने पीट पीट कर हत्या कर दी और सबूत मिटाने के इरादे से शव को चादर में लपेट कर नहर के किनारे फेंकने की घटना माहिलपुर के ऐमा जट्टा गांव के पास सामने आई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर करवाई शुरू कर दी है।
मिरतक युवक की पहचान जसपाल सिंह पुत्र बूटा सिंह वासी मजारा डिंगरिया थाना माहिलपुर के रूप में हुई है। मिरतक के भाई राकेश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि उसके भाई जसपाल सिंह का गांव की ही लड़की से प्रेम संबंध थे और जिसकी जानकारी उनके परिवार व लड़की के परिजनों को भी थी। उसने बताया कि सुबह जब वह सोकर उठा तो घर मे जसपाल सिंह नही था इस दौरान उसे पता चला कि ऐमा जट्टा गांव के पास नहर किनारे किसी का शव मिला है तो वह भी देखने चला गया और उसने देखा कि मिरतक उसका भाई है। उसने आरोप लगाते हुए कहा कि जसपाल सिंह की हत्या उक्त लड़की के पिता व अन्य लोगों ने मिलकर की है इसलिए इनके विरुद्ध कड़ी करवाई की जाए। एसएचओ माहिलपुर सतविंदर सिंह धालीवाल ने बताया कि राकेश कुमार पत्र बूटा सिंह के बयान पर सतनाम सिंह के विरुद्ध जसपाल सिंह की हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है और सतनाम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की हत्या, हत्या कर शव नहर किनारे फेंका, पुलिस ने लड़की के पिता को गिरफ्तार किया
Jul 29, 2021