*प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री एक्सीलेंस अवार्ड का हरोली में भव्य शुभारंभ : उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने 152 मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित, शिक्षा के क्षेत्र में नई परंपरा की हुई शुरुआत*

by
रोहित जसवाल।  हरोली , 15 जून. हरोली विधानसभा क्षेत्र आज एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना, जब शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने लिए प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री एक्सीलेंस अवार्ड का भव्य शुभारम्भ हुआ।
May be an image of 1 person and smilingइसके तहत अवॉर्ड समारोह 2025 का प्रथम संस्करण पालकवाह ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इस विशेष अवसर पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और 10वीं और 12वीं की हिमाचल बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट लिस्ट में टॉप 10 में रहे हरोली विधानसभा क्षेत्र से संबंधित 5 स्टेट टॉपर के साथ साथ दोनों परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले कुल 152 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह और नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
May be an image of 1 person and text
बता दें, यह अवार्ड दिवंगत प्रख्यात शिक्षाविद प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की स्मृति में आरंभ किया गया है , जिन्होंने अपने जीवन का अधिकांश भाग शिक्षा को समर्पित किया और हज़ारों विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
May be an image of 8 people, people smiling, people studying and text
इसके प्रथम संस्करण में अकादमिक सत्र 2024-25 में 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्टेट में टॉप 10 में रहे रा.व.मा.पा. पूबोवाल के गगनदीप सिंह, 98.40 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली सन राइज पब्लिक स्कूल सलोह की नवनीत कौर और 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप 10 में जगह बनाने वाली हरोली पंजावर की मूल निवासी रा.व.मा.पा. राजपूतां की छात्रा साक्षी को सम्मानित करने के साथ साथ, 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 98.43 प्रतिशत अंक हासिल कर स्टेट मेरिट में आठवें स्थान पर रही रा.व.मा.पा. पूबोवाल की टीना देवी और 98.14 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मेरिट में 10वें स्थान पर काबिज एस.डी. पब्लिक स्कूल पालकवाह भूमिका राणा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
May be an image of 10 people and text
*90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को मिला सम्मान*
इसके अलावा इस समारोह में हरोली विधानसभा क्षेत्र के उन सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की अकादमिक सत्र 2024-25 की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इनमें 10वीं कक्षा के 111 और 12वीं के 41 छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
*उपमुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं, बोले शिक्षाके साथ सर्वांगीण विकास सर्वोच्च प्राथमिकता*
समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और कहा कि यह दिन हरोली के बच्चों के नाम है, जिन्होंने कड़ी मेहनत, समर्पण और अनुशासन से क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य की स्पष्टता, मेहनत और जुनून ही सफलता की असली कुंजी है।
उन्होंने जानकारी दी कि प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री की बीमा पॉलिसियों और अन्य स्रोतों से प्राप्त राशि से स्थापित “प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री फाउंडेशन” के पास पाँच करोड़ रुपये की निधि है, जिसे हरोली क्षेत्र के विद्यार्थियों की शिक्षा, छात्रवृत्ति और करियर निर्माण के लिए खर्च किया जाएगा।
May be an image of crowd and text
*शिक्षा के उजाला से चमक रहा हरोली*
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जब उन्होंने हरोली से विधायक के रूप में कार्यभार संभाला था, तब क्षेत्र में एक भी कॉलेज नहीं था। आज हरोली, बीटन और खड्ड में तीन डिग्री कॉलेज, क्षेत्र में 33 सरकारी स्कूल, एक केंद्रीय विद्यालय, ट्रिपल आईटी और बढ़ेड़ा में लॉ कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज संचालित हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सोमभद्रा रामपुर हरोली पुल प्रदेश का सबसे लंबा पुल है और इंजीनियरिंग मार्वल के तौर पर क्षेत्र की पहचान बना है। वहीं करीब 52 करोड़ से बन रहा पंडोगा–त्यूड़ी पुल का काम तेजी से चला हैनर इसे रिकॉर्ड समय में पूरा के लिया जाएगा। इसके अलावा हरोली में 2 हजार करोड़ का बल्क ड्रग पार्क का काम योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया गया है। यह परियोजना क्षेत्र में विकास का नया अध्याय लिखेगी। उन्होंने स्वां नदी के चैनलाइजेशन से किसानों को हुए लाभ और अन्य विकास कार्यों का भी उल्लेख किया।
May be an image of 2 people, dais and text that says "स्थान: हरोली आॉडिटीरियम ज"
*प्रेरणा बनी प्रोफेसर सिम्मी की स्मृति*
फाउंडेशन की ओर से डॉ. आस्था अग्निहोत्री ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री का जीवन शिक्षा, सेवा और संघर्ष की त्रिवेणी था। यह पुरस्कार समारोह उनके सपनों को मूर्त रूप देने की दिशा में एक छोटा लेकिन सशक्त कदम है। उन्होंने बताया कि यह सम्मान समारोह अब प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री का शिक्षण दृष्टिकोण केवल अंकों तक सीमित नहीं था, बल्कि उसमें जीवन मूल्यों की गहराई थी। फाउंडेशन का प्रयास रहेगा कि हर छात्र को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक चेतना और मानवीय दृष्टिकोण भी प्राप्त हो।
*डीसी ने किया मार्गदर्शन*
समारोह में उपायुक्त जतिन लाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने बच्चों से अपने जीवन के अनुभव साझा करने के साथ साथ, यूपीएससी के लिए तैयारी की अप्रोच, रणनीति और प्लानिंग को लेकर टिप्स दिए । उन्होंने चुनौतियों को ही जीवन की असली पाठशाला बताते हुए बच्चों को लक्ष्य तय कर पूरी से मेहनत करने की सीख दी। समारोह के अंत में फाउंडेशन के प्रतिनिधि चेतन दत्ता ने सभी का आभार जताया।
*सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ बनीं आकर्षण का केंद्र*
समारोह के दौरान स्थानीय विद्यालयों के छात्रों ने रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह का भरपूर मनोरंजन किया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष नेता रणजीत राणा, कांग्रेस नेता अशोक ठाकुर, सतीश बिट्टू, विनोद कुमार बिट्टू, प्रमोद कुमार, पंचायत प्रधान सुभद्रा चौधरी, सुरेखा राणा, ऊना जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत राय, हरोली ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष शुभम, पुलिस अधीक्षक अमित यादव, एसडीएम विशाल शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पाकिस्तान से आई हथियारों की खेप : हवेली के समीप मौजूद होने की आशंका

पंजाब पुलिस एनकाउंटर : फोरैंसिक टीम के हाथ लगे कई अहम सुराग अमृतसर :22 जुलाई :अमृतसर के गांव भकना खुर्द में जिस हवेली में पंजाब पुलिस ने शूटर जगरुप सिंह रुपा तथा मनप्रीत सिंह...
article-image
पंजाब , समाचार

ऑपरेशन लोट्स नहीं ऑपरेशन केजरीवाल चल रहा पंजाब में : पंजाब में भाजपा लगाएगी लोगों की विधानसभा

चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा के स्पेशल सेशन से पहले BJP कोर कमेटी की बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि पंजाब में ऑपरेशन लोट्स नहीं बल्कि ऑपरेशन केजरीवाल चल रहा है।...
article-image
पंजाब

छितरो छितरी : सीनियर सेकेंडरी स्कूल माहिलपुर के विद्यार्थियों के दो गुट

माहिलपुर – शुक्रवार को होशियारपुर-गढ़शंकर रोड पर माहिलपुर में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़को के बाहर विद्यार्थियों में हुई मारपीट को देखकर दुकानदार सहम गए। शुक्रवार को बारहवीं कक्षा की परीक्षा खत्म होने के...
Translate »
error: Content is protected !!