फिलौर में पकड़े गए आरोपियों से पुलिस को इनुपुट मिलने के बावजूद गांव नूरपुर जट्टां में बाबा साहिब की प्रतिमा की बेअदवी होने के लिए मुख्यमंत्री, डिप्टी सपीकर व पुलिस अधिकारी जिम्मेदार : करीमपुरी

by

बाबा साहिब की प्रतिमाओं के साथ बेअदवी की लगातार घटनाओं के खिलाफ 18 जून को गढ़शंकर में बसपा प्रर्दशन करेंगी : करीमपुरी

धार्मिक स्थलों पर शराब के ठेके खोलने के खिलाफ पूरे पंजाब में बसपा अंदोलन चलाएंगी : करीमपुरी

गढ़शंकर । बाबा साहिब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं की बेअदवी करने वाले फिलौर में पकड़े गए आरोपियों से पुलिस को इनुपुट मिल चुके थे कि गढ़शंकर के गांव नूरपुर जट्टां में बाबा साहिब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया जा सकता है। इसके बावजूद पंजाब सरकार व पुलिस ने बाबा साहिब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं किया। लिहाजा बाबा साहिब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचा कर बाबा साहिब का अपमान करने की कोशिश शरारती तत्व नम की। जिसके लिए मुख्यमंत्री के ईलावा डिप्टी सपीकर प पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी जिम्मेदार है। यह शब्द बहुजन समाज पार्टी, पंजाब के अध्यक्ष अवतार सिंह करीमपुरी ने सत गुरू रविदास जी संतसंग स्थान सच्चखंड खुरालगढ़ साहिब में पत्रकार वार्ता में कहे।


उन्होंने कहा कि नूरपुर जट्टों में बाबा साहिब की प्रतिमा व अन्य जगहों पर बाबा साहिब की प्रतिमाओं के साथ बेअदवी की लगातार घटनाओं के खिलाफ 18 जून को गढ़शंकर में बसपा प्रर्दशन करेंगी। इसके लिए सत गुरू रविदास जी संतसंग स्थान सच्चखंड खुरालगढ़ साहिब में पूरे पंजाब से बसपा कार्याकर्ता इकत्र होकर गढ़शंकर शहर में पहुंचंगे। उन्होंनों कहा कि कल नूरपुर जट्टां में बाबा साहिब की प्रतिमा की बेअदवी की घटना के बाद पहले तीन चार घंटे तो पुलिस अधिकारी टालमटोल कर दबाने की कोशिश करते रहे। संविधान निर्माता बाबा साहिब दुारा रचित संविधान के चलते गढ़शंकर के विधायक व डिप्टी सपीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी जिस संविधानिक  पद डिप्टी सपीकर के पद पर विराजमान है।
उन्होंने कहा कि बाबा साहिब की प्रतिमा की बंअदवी करने वाले जितने दोषी है उतने ही घटना के बाद सबूत मिटाने में  रहे लगप्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों व डिप्टी सपीकर है। इसलिए डिप्टी सपीकर सहित सबूत मिटाने की कोशिश करने वाले आरोपियों के खिलाफ भी मामला दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम पंजाब के भाईचारे को नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी कोशिश का कामयाव नहीं होने देगें। उन्होंने कहा कि बाबा साहिब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं की बेअदवी करने की घटनाओं के पीछे केंद्र व पंजाब सरकार की ऐजंसियां है। बाबा साहिब डा. भीमराव अंबेडकर प्रति जिस दिन देश के गृह मंत्री अमित शाह ने गल्त ब्यानवाजी की थी उसी दिन इन घटनाओं को अंजाम देने वाले सक्रिय हो गए थे। उन्होंने कहा कि देश के बाहर की ताकतें हो या अंदर की जो यह गल्त काम कर रहे है केंद्र व पंजाब सरकार को उन्हें पकड़ कर सख्त सजा दिलानी चाहिए।
धार्मिक स्थलों पर शराब के ठेके खोलने के खिलाफ पूरे पंजाब में बसपा अंदोलन चलाएंगी : एक और युद्ध नशियां बिरूद्ध मुहिंम पंजाब सरकार ने शुरू की है तो दूसरी और श्री गुरू रविदास जी के तपोस्थ्ल पर शराब का ठेका खोला हुया है। इसी तरह टाडां में बाबा श्री चंद के धार्मिक स्थल पर लोगों के विरोध के बावजूद शराब का ठेका खोला गया। धार्मिक स्थलों पर शराब के ठेके खोलने के खिलाफ पूरे पंजाब में अंदोलन चलाएंगे। उन्होंने गढ़शंकर में कल रात को हुई चोरियों को घटनाओं व टिप्परों के नीचे आने से लोगों की हो रही मौतों से साफ है कि गढ़शंकर में कानूना व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। अठारह जून को गढ़शंकर में कानून व्यवस्था का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया जाएगा। सत गुरू रविदास जी संतसंग स्थान सच्चखंड खुरालगढ़ साहिब मौजू गद्दीनशीन संत सुच्चा सिंह व सैकड़ों कार्याकर्ता मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब सरकार व सीएम का पुतला कर्मचारी एवं पेंशनर संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूंका

गढ़शंकर।  पंजाब कर्मचारी एवं पेंशनर्स संयुक्त फ्रंट के आह्वान पर गढ़शंकर के कर्मचारी एवं पेंशनर संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदेशिक नेता मक्खन सिंह वाहिदपुरी, जत्थेदार अमरीक सिंह, शाम सुंदर कपूर, शर्मिला रानी के...
article-image
पंजाब

मनोज कुमार ने संभाला नगर निगम ऊना के संयुक्त आयुक्त का कार्यभार, साझा कीं प्राथमिकताएं

रोहित जसवाल।  ऊना, 13 मई। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मनोज कुमार ने मंगलवार को नगर निगम ऊना के संयुक्त आयुक्त पद का कार्यभार ग्रहण किया। मनोज कुमार 2020 बैच के एचएएस अधिकारी...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

हिम गौरव आई टीआई में दूसरे चरण के दाखिले जारी : आईटीआई में प्रवेश पाने के लिए मिल रही है छूट

ऊना,16 अगस्त : हिमाचल व भारत सरकार द्वारा क्राफट ट्रेनिंग स्कीम के अर्न्तगत संचलित सन्तोषगढ़ स्थित हिम गौरव आई टी आई में दाखिले हेतू पहले चरण में काफी कम्पीटीशन रहा जिसमें हिमाचल के अलावा...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

चोर व स्नेचर बेखौफ डीएसपी कार्यालय के निकट दो घटानाओं को दिया अंजाम : गढ़शंकर शहर में युवती से पहले पर्स छीना और पुलिस थाने में शिकायत की तो बाद में बैंक में एटीएम बंद करवाने गई तो एकटिवा चोरी

गढ़शंकर : गढ़शंकर शहर में बेखौफ चोरों ने दिन दिहाड़े दो घटनाओं को अंजाम देते हुए लडक़ी का पर्स युवक छीन कर फरार हो गए और जव वह पुलिस थाने शिकायत कर वापिस बैंक...
Translate »
error: Content is protected !!