14 महीनें से अपने विधायकों और मंत्रियों को ही खुश करने में लगी है सरकार
एएम नाथ। धर्मशाला : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपना एक चौथाई कार्यकाल पूरा कर चुकी लेकिन प्रदेश और प्रदेशवासियों का हित उनकी प्राथमिकता में कहीं नहीं है। सरकार सिर्फ़ अपने विधायकों और मंत्रियों को संतुष्ट करने में लगी है । जबकि प्रदेश के लोग सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण सड़कों पर उतर गये हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आम जन सरकार के विकास और सुविधाओं की बात यह सरकार कब करेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल के प्रदेश में पहली बार ऐसी सरकार आई है जिसका विकास से कोई लेना देना नहीं है। यह सरकार प्रदेश को फ़ॉरवर्ड गियर के बजाय रिवर्स गियर में ले जा रही है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने क़र्ज़ लेने,विकास न करने के साथ-साथ प्रदेश के लोगों से झूठ बोलने का रिकॉर्ड बनाया है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अपने पहले फ़ैसले से लेकर अब तक इस सरकार ने एक भी जनहित के काम नहीं किए हैं। आज 14 महीनें के कार्यकाल में कांग्रेस के पास लोगों को बताने के लिए एक भी काम नहीं हैं। जिसे बताकर प्रदेश के लोगों को कह सकें कि हमने भी कुछ किया है। सिर्फ़ पिछली सरकार को कोस कर कांग्रेस के लोग सरकार चलाना चाह रहे हैं। आज विपक्ष ही नहीं कांग्रेस के विधायक और महत्वपूर्ण पदाधिकारी सरकार की कार्यप्रणाली और नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं। इस सरकार से न प्रदेश के लोग खुश हैं नहीं कांग्रेस के विधायक मंत्री और पार्टी के नेता और पदाधिकारी। ऐसे में कांग्रेस का क्या भविष्य हो सकता है। अपने ही नेताओं द्वारा सरकार पर सवाल उठाना सरकार के नाकामी की कहानी कहने के लिए काफ़ी है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पूरे देश से मिल रहे अपार जनसमर्थन से यह साफ़ हो गया है कि देश के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रचंड बहुमत से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का निर्णय कर लिया है। इस बार देश के लोग प्रधानमंत्री को ऐतिहासिक जनमत के साथ विजयी बनाएँगे और इसमें हिमाचल प्रदेश के हर बूथ से बीजेपी को जीत मिलेगी।