गढ़शंकर: नगर कौंसिल गढ़शंकर के चुनाव में आम आदमी पार्टी के बरिष्ठ नेता सोम नाथ बंगड़ के सर्वसमिति से चुने जाने पर आप के वलंटियरों में खुशी की लहर पाई जा रही है और उनके घर पहुंच कर उन्हें दर्जनों वलंटियरों ने वधाई दी और लड्डू वितरित किए। जिसमें एससी विंग के जिला उपाध्यक्ष पहलवान मनप्रीत सिंह रोकी, चरनजीत सिंह चन्नी, परमजीत सिंह बारापुर, गुरदियाल सिंह भनोट, परविंदर सिंह माहिलपूरी, मास्टर रणजीत सिंह बिंजो, धनपत राय नेका, नरेश कुमार नूरपुर जट्टां, विजय कुमार गढ़शंकर आदि मौजूद थे।