बंजार विधानसभा क्षेत्र को 78.47 करोड़ रुपये की 19 विकासात्मक परियोजनाओं के मुख्यमंत्री ने किए लोकार्पण और शिलान्यास

by
एएम नाथ।   कुल्लू : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज कुल्लू जिला के बंजार विधानसभा क्षेत्र को देहूरी से 78.47 करोड़ रुपये की 19 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए।
मुख्यमंत्री ने बंजार तहसील में 7.32 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पुल सहित बंजार बाईपास, एनएच 305 पर 1.38 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मंगलौर पुल, तहसील बंजार में 2.80 करोड़ रुपये की लागत से टीण्डा शारण बजोही, गलूण लाइडा, टीलरू और चनौन तक उठाऊ जल आपूर्ति योजना, तहसील कुल्लू की ग्राम पंचायत दियार में 2.17 करोड़ रुपये की लागत से डोडनी-आगे, भटग्रां बस्ती तक उठाऊ जलापूर्ति योजना, तहसील बंजार में सीवी कोटला में विभिन्न पेयजल आपूर्ति योजना लारजी से 2.06 करोड़ रुपये की लागत से हर घर नल से जल योजना, बस स्टैंड बंजार में 2.80 करोड़ रुपये की लागत से बहुमंजिला पार्किंग और सैंज में 1.35 करोड़ रुपये की लागत से विज्ञान प्रयोगशाला सहित सात परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री ने 4.73 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली जोहल जेष्टा अशनी पुइन सड़क, 4.65 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली जवाल टिंडाह वाया सेरी बेला ब्योगी सड़क, 7.11 करोड़ रुपये की लागत से बंजार में तीर्थन नदी पर बनने वाले पुल, 6.20 करोड़ रुपये और 5.82 करोड़ रुपये की लागत से सैंज खड्ड पर बनने वाले सिंगल स्पैन स्टील ट्रस पुलों की आधारशिला रखी।
उन्होंने सैंज तहसील में बारिश के कारण पहुंची क्षति के फलस्वरूप सैंज बाजार और सैंज खड्ड के दाईं ओर 3.72 करोड़ रुपये के जीर्णोद्धार कार्यों, ब्यास नदी के दोनों ओर शाड़ाबाई से बजौरा तक 8.02 करोड़ रुपये की लागत से बाढ़ सुरक्षा कार्य, बंजार के निकट तीर्थन खड्ड पर 1.90 करोड़ रुपये की लागत से बाढ़ सुरक्षा कार्य, केवीके बजौरा के प्रायोगिक फार्म के लिए 3.40 करोड़ रुपये की लागत से बाढ़ शमन और तटबंध सुरक्षा कार्य, तहसील बंजार में दवाला शैरी और रतवाह के निकट तीर्थन जिभी खड्ड पर 4.85 करोड़ रुपये की लागत से बाढ़ सुरक्षा कार्य, तहसील सैंज में विभिन्न पहुंचों पर सैंज खड्ड (लेफ्ट साइड) पर 1.83 करोड़ रुपये की लागत से बाढ़ सुरक्षा कार्य और तहसील बंजार में हिदाब, घियागी, जिभी, दवाड़ा और दमोठी में जिभी खड्ड पर और बाथड़, फरयाड़ी, गुशैणी, शैरोपा देवरी और कंडी धार कालू रोपा और खुंदन से मंगलौर में तीर्थन खड्ड पर 6.35 करोड़ रुपये की लागत से बाढ़ सुरक्षा कार्यों का भूमि पूजन किया।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

लंबाडग नदी बरोट में डाला गया 15,000 ब्राउन ट्राउट फिंगरलिंग्स का बीज

एएम नाथ। मंडी, 19 मार्च। मात्स्यिकी विभाग हिमाचल प्रदेश मत्स्य मण्डल मण्डी द्वारा बुधवार को लंबाडग नदी बरोट में 15,000 ब्राउन ट्राउट फिंगरलिंग्स का बीज सफलतापूर्वक डाला गया। इस अवसर पर जिला मण्डी के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

22 करोड़ से पूरा होगा सरस्वती नगर-शराचली सड़क का स्तरोन्नत कार्य – शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर

शिमला, 13 नवंबर – शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में सरस्वती नगर-शराचली सड़क के स्तरोन्नत कार्य का भूमि पूजन किया, जिसका निर्माण कार्य लगभग 22 करोड़ रुपए से पूर्ण किया...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कार में बैठी महिला ने कारोबारी को हनी ट्रैप में फंसाया : 50 हजार रुपये की फिरौती की मांग

फरीदाबाद  :  महिला के कहने पर पीड़ित ने एक दुकान से बिरयानी खरीदी और सेक्टर 21 की तरफ चले गए। महिला उसे सेक्टर-21 स्थित मायरा होम्स नाम के होटल में ले गई। यहां निशा...
article-image
पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पहलवानों के समर्थन में दादरी जिले की तमाम खापें : भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ मोर्चा

चरखी दादरी : हवेली-12 खाप के प्रधान प्रभूराम गोदारा ने भी इस घटना को निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि विभिन्न गेम्स फेडरेशन में राजनैतिक हस्तियों को ही पदाधिकारी बनाया जाता है, जो गलत है।...
Translate »
error: Content is protected !!