बच्ची को लगी गोली -अचानक सिर से बहने लगा खून… पतंगबाजी देख रही थी मासूम मां के साथ घर की छत पर

by
लुधियाना :   गोली चलने से एक बच्ची घायल हो गई। दरअसल लोहड़ी की मस्ती में चारों तरफ डीजे बजे रहे थे। जगह-जगह ऊंची आवाज के गानों के बीच हुल्लड़बाजों की भी मौज रही। इसी दौरान न्यू माधोपुरी इलाके में छत पर पतंग देख रही 11 साल की बच्ची आशियाना के सिर में अचानक आकर हवाई फायर की गोली लगी।
मां ने जब सिर से खून निकला देखा तो तुरंत नजदीक के क्लीनिक में ले गई। वहां पर डॉक्टर ने सिर में से गोली निकाल दी। बच्ची को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। परिवार के सदस्यों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आसपास के इलाकों में कुछ घरों में भी छानबीन की गई है। इसके अलावा सीसीटीवी भी चेक किए जा रहे है। बच्ची के पिता नासिर आलम के अनुसार बच्ची अपनी मां के साथ घर की छत पर पतंगबाजी देखने के लिए गई थी। जब वह छत पर गिरी पतंग उठाने लगी को कोई नुकीली वस्तु आकर उसके सिर में लगी। खून निकलने पर उसकी मां ने सिर में देखा और उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले गई। गोली को जांच के लिए पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। सिविल अस्पताल में बच्ची का मेडिकल भी कराया गया है।
एसीपी दविंदर चौधरी का कहना है कि पुलिस की टीम ने इलाके को खंगाला है। इसक अलावा लोगों से पूछताछ भी की है। लेकिन अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। जानकारी के अनुसार अब पुलिस इलाके में अपराधिक रिकार्ड वाले लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है। इसके अलावा सीसीटीवी भी चैक किए जा रहे हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

समूह मानवता को गुरु नानक के संदेश पवन गुरु पानी पिता माता धरती महत को समझने और अपनाने की जरूरत : हरवेल सिंह सैनी

गढ़शंकर । शिवमंदिर समुंद्रा में पर्यावरण को स्वच्छ रखने के प्रयास के तहत सोशल वेलफेयर सोसाइटी गढ़शंकर दुआरा पर्यावरण को सवच्छ बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के फलदार एवं औषधीय पौदे लगाए। इस समय...
Translate »
error: Content is protected !!