गढ़शंकर – गढ़शंकर में कुल हिंद किसान सभा के राज्यस्तरीय आह्वान पर केंद्र सरकार द्वारा लाये गए बजट की प्रतियां भज्जल गांव में फूंक कर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सदस्यों को संबोधित करते हुए कामरेड गुरनेक सिंह भज्जल ने कहा कि सरकार ने किसानों के साथ किये वायदों को भुलाकर किसानों के साथ धोखा कर रही है उन्होंने कहा कि किसानों के साथ आमदन दुगनी करने, कर्ज माफ करने, फसलों के उच्च दाम देने के नाम पर किये थे लेकिन अब सरकार सत्ता हासिल करने के बाद किसानों के साथ किये वायदों को बुलाकर उनसे धोखा कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कृषि सुधार बिल वापस लेने के बाद सरकार ने माना था कि किसानों की फसलों का एमएसपी कानून बनाकर लागू किया जाएगा जो अभीतक सरकार ने नही किया न ही किसानों केकरज माफ किये हैं न ही बेरोजगारों को रोजगार दिया गया, बजट में किसानों के लिए तय राशि से 8 हजार करोड़ रुपये कम कर दिए गए और मनरेगा की राशि भी कम कर दी गई है जिससे लोगों का रोजगार कम होगा। उन्होंने कहा कि यह पूंजीपतियों व कॉरपोरेट घरानों के हितों को सुरक्षित रखने का बजट है जिसकी कापियां फूंकी जा रही है। इस अवसर पर तहसील प्रधान कश्मीर सिंह भज्जल, रेशम सिंह, सतनाम सिंह, हरभजन सिंह, हरजिंदर सिंह, निरमल सिंह, झलमन सिंह, परमजीत सिंह, जस्सा सिंह, जुझार सिंह, रशपाल सिंह, बलहार सिंह, व रणजीत सिंह भी उपस्थित थे।