गढ़शंकर, 28 सितम्बर : स्थानीय ब्लाक के गांव बड्डोआण सरदुल्ला में 17 सितम्बर से चल रहे टूर्नामेंट को आज दोनों गांवों के पंचायतों व एनआरआई वीरों का भरपूर सहयोग मिला। आज स्कूल के खेल मैदान में शहीद भगत सिंह का 116वां जन्मदिन मनाया गया। इस मौके युवाओं के पूर्व प्रधान गुरनेक सिंह भज्जल एवं युनियन के प्रांतीय नेता महिंदर कुमार बड्डोआण ने कहा कि भगत सिंह एक नाम नहीं बल्कि एक विचार है। शहीद भगत सिंह जिनका सपना गरीबों की तह तक जाकर आजादी दिलाना, इंसान के हाथों इंसान की लूट को खत्म करना था। उन्होंने समानता और समाजवाद की बात की थी लेकिन आज आजादी केवल पूंजीपतियों के महलों तक रह गई है। अमीरी और गरीबी की खाई लगातार बढ़ती जा रही है। पूंजीपतियों को लाभ दिया जा रहा है और उनके करोड़ों रुपये के टैक्स माफ किए जा रहे हैं। इस पर नेताओं ने युवाओं से अपील की भगत सिंह की सोच के साथ आगे बढ़ें। इस अवसर पर सरपंच पंच विजय कुमार, बलविंदर राम, कुलवीर सिंह, बहादर सिंह, बलविंदर सिंह बिंदा, गुरुमीत सिंह, अमनदीप सिंह अमना, उंकार सिंह, दलजीत खाबड़ा समेत दोनों गांवों के कई गणमान्य मौजूद थे।