गढ़शंकर । विश्व पर्यावरण दिवस के संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोस्सी में एसएमओ डा. रघबीर सिंह के नेतृत्व में ब्लॉक स्तरीय स्तरीय सेमिनार का आयोजन कर गया। इस अवसर पर एसएमओ डा. रघबीर ने कहा कि आज फील्ड कर्मचारियों ने सभी उपकेन्द्रों में पौधरोपण कर लोगों को जागरूक पर्यावरण सबंधी लोगो को जागरूक किया । उन्हींनो ने कहा कि इस बार प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान विषय पर सेमिनार लगाया गया। उन्हींनो ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए विश्व पर्यावरण दिवस मनाना बेहद जरूरी हो गया है। आज पर्यावरण असंतुलन बढ़ता जा रहा है। लगातार बढ़ती जनसंख्या और औद्योगीकरण, प्राकृतिक संसाधनों के अंधाधुंध दोहन के कारण आज दुनिया का तापमान लगातार बढ़ रहा है। जिससे ग्लेशियर लगातार पिघल रहे हैं, समुद्र के तटीय क्षेत्र के जलमग्न होने का खतरा है।पर्यावरण को बचाने के लिए सभी को अपने स्तर पर प्रयास करना चाहिए।
इसके साथ ही पर्यावरण प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, ग्रीन हाउस प्रभाव, ग्लोबल वार्मिंग, ब्लैक होल प्रभाव आदि ज्वलंत मुद्दों और उनसे उत्पन्न होने वाली विभिन्न समस्याओं के बारे में आम लोगों को शिक्षित करने की आवश्यकता है। इस समय डॉ. हरपुनीत कौर, केवल सिंह स्वास्थ्य निरीक्षक, सोमलाल, हरमेश कुमार व आशा कार्यकर्ता मौजूद थी।