होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : पंजाब में पिछले तीन वर्ष से राजनीति के हर वर्ग में लगातार फ्लाप हो रही पंजाब की आम आदमी सरकार अब पंजाब में भाजपा के बढ़ते कदम देख गंदी और बदले राजनीति पर उतर आई है। उक्त बातों का प्रगटावा करते हुए अपने निवास स्थान पर पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से बात करते हुए बोले। सांपला ने बताया कि पंजाब में हर मुद्दे पर पिछड़ रही आम आदमी पार्टी की तरफ से गिल्को कंपनी के मालिक रंजीत सिंह गिल के घर पर विजिलेंस की छापामारी करके इसका सबूत भी दे दिया है। बात करते हुए सांपला ने कहा कि रंजीत सिंह गिल पिछले लंबे समय से राजनीति में काम कर रहे है। उन्होंने दो बार खरड़ विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ा है। एक दिन पहले ही रंजीत सिंह गिल ने भाजपा में शामिल हुए है। रंजीत सिंह गिल ने अपनी प्रैस वार्ता में स्पष्ट रुप से कहा है कि वह देश में नरेंद्र मोदी के कार्यशैली से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए है। हैरानी तो इस बात की है कि आम आदमी पार्टी को ऐसा क्या महसूस हुआ कि रंजीत सिंह गिल के भाजपा में शामिल होते ही विजिलेंस की छापामारी करा दी। सांपला ने आम आदमी पार्टी को चेतावनी देते हुए कहा है कि पंजाब भाजपा पूरी तरह से रंजीत सिंह गिल के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी है। पंजाब सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब में भाजपा का बढ़ता हुआ आधार देखकर बौखलाई हुई है और इस बौखलाहट में ही वह बदले की भावना से काम कर रही है
सांपला ने कहा कि केजरीवाल जो दिल्ली से बुरी तरह हारकर वह पंजाब में भी अपनी मनमानी करके दिल्ली की तरह पंजाब की राजनीति को भी गंधला करना चाहता है और पंजाब को विनाश की ओर धकेल रहा है। पंजाब की जनता 2027 के चुनाव में दिल्ली के बनते ही सबक़ सिखाएगी और इनको चलता करेगी।और भाजपा पूरी तरह से बहुमत हासिल कर सरकार बनाएगी। इस अवसर पर उनके साथ भारत भूषण वर्मा, शिवम ओहरी प्रधान जिला भाजपा युवा मोर्चा व अन्य पार्टी वर्कर शामिल थे।