बद्दी और नालागढ़ में हजारों उद्योग लगे हैं और लाखों लोगों को रोजगार मिला : मेडिकल डिवाइस पार्क और बल्क ड्रग पार्क भी भारतीय जनता पार्टी की ही देन – अनुराग सिंह ठाकुर

by

एएम नाथ। शिमला : भाजपा के वरिष्ठ नेता केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर से पार्टी उम्मीदवार अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि भाजपा की नीतियों की वजह से हिमाचल प्रदेश में उद्योगों को विस्तार हुआ है।  पूर्व पीएम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई और पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल की डबल इंजन की सरकार में एक दिसंबर 2002 को हिमाचल प्रदेश को विशेष इंडस्ट्रियल पैकेज मिला था और इस कारण राज्य के बद्दी और नालागढ़ में हजारों उद्योग लगे हैं और लाखों लोगों को रोजगार मिला है। मेडिकल डिवाइस पार्क और बल्क ड्रग पार्क भी भारतीय जनता पार्टी की ही देन है।

अनुराग सिंह ठाकुर रविवार को सोलन जिला के नालागढ़ में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने जोर देकर कहा कि हिमाचल में जो रेल और सड़क विकास हुआ है यह भी भारतीय जनता पार्टी ने ही कराया है। मगर इसमें एक बात यह भी है कि विकास के कार्यों के लिए जमीन अधिग्रहण राज्य सरकार को करना होता है। बिना जमीन अधिग्रहण के विकास के कार्य समय पर नहीं हो पाते हैं।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कांग्रेस की सरकार थी, तब उन्होंने स्पष्ट कह दिया था कि हम हिमाचल से जुड़ने वाली सड़क नहीं बनाएंगे। इससे यह स्पष्ट होता है कि विकास के लिए नीति और नियत के साथ-साथ डबल इंजन की भाजपा सरकार बेहद जरूरी होती है।

उन्होंने कहा है कि आज हम लोकसभा चुनाव में अपने विकास के ट्रैक रिकॉर्ड के ऊपर लड़ रहे हैं वहीं कांग्रेस भय और भ्रम फैलाकर चुनाव में उतरी है। उनके गठबंधन का हाल यह है कि सभी एक दूसरे पर विश्वास ख़त्म हो चुका है और सब अपनी ढपली अपना राग अलाप रहे हैं।  अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि बद्दी नालागढ़ और उससे लगते इंडस्ट्रियल बेल्ट में जो उद्योग हैं उसमें हमारे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के हजारों युवा कार्यरत हैं। उन्होंने इन युवाओं से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्होंने दावा किया कि 2014 और 2019 की तरह ही फिर इस बार हिमाचल की चारों सीटें भाजपा को मिलेंगी और मोदी 400 से ज्यादा सीटों के साथ देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

महिला बाल विकास विभाग की तरफ से शिक्षा विभाग को सौंपे पैड्स, सभी स्कूलों में निशुल्क सेनेटरी पैड्स किए जाएंगे वितरित: डीसी

धर्मशाला, 18 जुलाई। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत सभी छात्राओं को निशुल्क सैनेटरी पैड उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस बाबत मंगलवार को उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने माध्यम से कांगड़ा जिला के 546...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मस्जिद में अवैध निर्माण मिलने पर कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी – हिमाचल कोई बनाना रिपब्लिक नहीं है. भावना पर नहीं, कानून के मुताबिक काम होगा : विक्रमादित्य सिंह

शिमला :  संजौली मस्जिद के खिलाफ हिंदू संगठन सड़क पर उतरे हुए हैं. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया.। बवाल के बीच लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस की।  उन्होंने कहा कि...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस को अपने ही विधायकों पर नहीं विश्वास, इसी लिए किए अंडरग्राउंड- जयराम

शिमला। प्रत्याशियों की खरीद-फरोख्त से आशंकित कांग्रेस पर हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को अपने ही नेताओं पर विश्वास नहीं हैं और ऊपर से कांग्रेस सरकार बनाने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सीमेंट के 4 ट्रक रास्ते मे ही वेच डाले : धोखाधड़ी कर नकली मोहर व जाली हस्ताक्षर वाली बिल्टी की प्रस्तुत – ग्रिफ्तार

 एएम नाथ । सोलन : सोलन जिले के पुलिस थाना बागा के अंतर्गत सहकारी सभा के अधीन चल रहे ट्रक में भेजे गए सीमेंट को निर्धारित स्थानों पर न पहुंचाने व बीच में ही...
Translate »
error: Content is protected !!