एएम नाथ। चम्बा : बनीखेत में सोमवार को चम्बा ज़िला भाजपा की संगठनात्मक बैठक में हुई।
बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष धीरज नरियाल, भरमौर के विधायक डा. जनक राज, डलहौजी के विधायक डीएस ठाकुर व भटियात के पूर्व विधायक विक्रम जरियाल आदि उपस्थित हुए।
बैठक के मुख्यातिथि आदरणीय सांसद चम्बा-काँगड़ा डॉ. राजीव भारद्वाज जी रहे। बैठक में भाजपा के मोर्चों के गठन हेतु और स्वदेशी जागरण को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
