नवांशहर : शिव सेना उधव बाला साहिब ठाकरे की बैठक जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसविंदर मौहर के नेतृत्व में हुई। जिसमें पंजाब सचिव नरिंदर राठौड़, बलाचौर तहसील अध्यक्ष धर्मवीर विशेष रूप से उपस्थित थे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसविंदर मौहर बताया उक्त मीटिंग पंजाब अध्यक्ष योगराज शर्मा के निर्देश पर हुई । उन्हीनों कहा कि हमारे हिंदू वीरों को पता नहीं कि इस बरियानी मार्किट में जगह जगह खुल रही दुकानों में उन्हें हलाल मांस खिलाया जा रहा है। इस बारे में अपने हिंदू भाईओं को पता ही नहीं होता। उन्हीनों कहा कि पंजाब अध्यक्ष योगराज शर्मा के निर्देश पर सोमवार को सुबह 10 बजे पंजाब के सभी डीसी को एक मांग पत्र दिया जाएगा। नरिंदर राठौड़ ने कहा की उनकी मांग है कि कुछ सालों से एक विशेष नाम से बिरयानी के नाम पर पूरे पंजाब में ढाबे खोले जा रहे हैं और उस बिरयानी में हलाल मीट खिलाया जा रहा है। उन्होनों कहा कि सभी जिलों के डीसी से अनुरोध करते हैं कि वे इन लोगों की पूरी पहचान करें और उन्हें ऐसे काम ना करने दें और क्या आपके पास पंजीकृत हैं या आपने स्तर पर काम कर रहे हैं.यह भी पता लगाया जाये। कल कोई अनहोनी घटना होगी या जनता को नुकसान होगा, तो उसकी जिम्मेवारी किसकी होगी। उन्होनों कहा के कल सोमवार को डीसी को इस सबंधी ज्ञापन दिया जायेगा। इसके इलावा शहर की अन्य मांगों को भी उठाया जायेगा।