एएम नाथ। कुल्लू : जिले में लगातार हो रही वर्षा और बर्फबारी के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों को देखते हुए बंजार और मनाली उप-मंडलों में 24 जनवरी को सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
उपायुक्त एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 30 एवं 34(एम) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए यह आदेश जारी किए हैं। आदेश के तहत सरकारी व निजी स्कूलों के साथ-साथ आंगनवाड़ी केंद्र, कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग और फार्मेसी कॉलेज भी 24 जनवरी को बंद रहेंगे।
आदेशों के अनुसार उप-मंडल दंडाधिकारियों, बंजार एवं मनाली द्वारा अवगत कराया गया है कि बंजार एवं मनाली उप-मंडलों में निरंतर हो रही भारी बर्फबारी के कारण कई क्षेत्र बर्फ से ढक गए हैं, जिससे आवागमन की स्थिति अत्यंत जोखिमपूर्ण हो गई है तथा सामान्य गतिविधियों में बाधा उत्पन्न हुई है। इससे विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं अन्य कर्मचारियों की सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। विभाग एवं अधिकारियों को छात्रों एवं स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा आवश्यक एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।
