बलाचौर विधानसभा क्षेत्र के 6 गांवों को 15.50 लाख रुपये की ग्रांट बांटी : आज आपसी मतभेदों से ऊपर उठकर देश को बचाना सबसे ज्यादा जरूरी: सांसद मनीष तिवारी

by

बलाचौर, 3 सितंबर: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मनीष तिवारी ने कहा है कि आज पार्टीबाजी और आपसी मतभेदों से ऊपर उठकर देश को बचाना सबसे ज्यादा जरूरी है, क्योंकि मौजूदा केंद्र सरकार देश के मूल अस्तित्व को खत्म करने पर तुली हुई है। वह बलाचौर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों जट्ट माजरी, चांदपुर रूड़की, आलोवाल, थोपिया, धौल और कटवारा कलां के विकास के लिए कुल 15.50 लाख रुपये के चेक वितरित करने के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर बोलते हुए, सांसद तिवारी ने कहा कि देश को बचाना सबसे जरूरी है. जिसके लिए विपक्षी पार्टियां दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक-दूसरे से मतभेद होने के बावजूद एक साथ आई हैं। एक देश, एक चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह सुनने में तो बहुत अच्छा लगता है, लेकिन इससे राज्यों के अधिकारों पर हमला होगा। उन्होंने सवाल किया कि अगर देश में कोई विधानसभा या परिषद पहले खत्म हो जाती है, तो क्या वहां एक साथ चुनाव होने तक राष्ट्रपति शासन कायम रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी के लिए कई बलिदान दिये हैं, लेकिन आज उनकी सोच के विपरीत देश को धर्म के आधार पर बांटने का प्रयास किया जा रहा है।
इस मौके पर उन्होंने एक बार फिर संसदीय क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
पूर्व विधायक चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोगों के हितों के लिए सदैव तत्पर है। हमने शुरू से ही ग्राम पंचायतों के विकास को प्राथमिकता दी है और आगे भी देते रहेंगे। उन्होंने मनीष तिवारी को कांग्रेस वर्किंग कमेटी का सदस्य मेंबर जाने पर बधाई भी दी।
अजय मंगूपुर जिला अध्यक्ष शहीद भगत सिंह नगर ने सांसद मनीष तिवारी का धन्यवाद करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने पूरे पंजाब में ग्राम पंचायतें भंग करके जो धौंस दिखाई थी, उसका कांग्रेस पार्टी ने पुरजोर विरोध किया, जिसके परिणामस्वरूप ग्राम पंचायतें पुनः अस्तित्व में आई और आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने उपस्थित ग्राम पंचायतों के सरपंचों और कांग्रेस कार्यकर्ता भाइयों से आगामी सरपंची चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी को वोट देने की भी अपील की।
इस अवसर पर अन्यों के अलावा, चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर पूर्व विधायक हलका बलाचौर, अजय मंगूपुर जिला अध्यक्ष शहीद भगत सिंह नगर, धर्मपाल चेयरमैन ब्लॉक समिति बलाचौर और सदस्य डीसीसी, मोहन लाल संधू ब्लॉक अध्यक्ष बलाचौर, तिलक राज सूद ब्लॉक अध्यक्ष सरोआ, राजिंदर सिंह शिंदी कार्यालय सचिव डीसीसी, नवीन चौधरी राज्य समन्वयक ओबीसी विंग, चौधरी ओंकार उपाध्यक्ष डीसीसी, देस राज हकला उपाध्यक्ष मार्केट कमेटी बलाचौर, हीरा खोपर सरपंच मलोट, बलजिंदर सिंह जिला अध्यक्ष पंचायती राज संगठन, अवतार सिंह अध्यक्ष ओबीसी सेल ब्लॉक बलाचौर, सरपंच मानेवाल, विजय कुमार उपाध्यक्ष डीसीसी, चौधरी यशपाल डीसीसी। सदस्य, विजय कुमार सरपंच जट्ट माजरी, मलकीत सिंह धौल सरपंच धौल, बिंदर कुमार सरपंच चांदपुर रूड़की गोत्र, डाॅ. सोहन लाल थोपिया, कुलदीप सरपंच निमथी, गुरिंदर गिंदी सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर हल्का बलाचौर, रिकी बजाज कोषाध्यक्ष डीसीसी, मंजीत सिंह सूरी, चौधरी कमल चादपुर रूड़की, चौधरी गिरधारी लाल सदस्य डीसीसी, चौधरी मोहिंदर पाल उधनवाल, सोमनाथ टकला आदि मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

कैबिनेट मंत्री ने 16 क्लीनिकल सहायकों को दिए नियुक्ति पत्र : सिविल अस्पताल का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं की भी समीक्षा की

होशियारपुर, 09 अक्टूबर: कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में आम आदमी क्लीनिकों के माध्यम से पंजाब में स्वास्थ्य क्रांति की नींव रखी...
article-image
पंजाब

खालसा कालेज के पांच विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी मेरिट सूची में नाम दर्ज कराया

माहिलपुर – पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ द्वारा घोषित नतीजों में श्री गुरू गोबिंद सिंह खालसा कालेज माहिलपुर के कंप्यूटर विभाग के छह विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी की मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवा संस्थान का...
article-image
पंजाब

थाने में व्यक्ति ने रात में घुसकर तलवार से कर्मचारियों पर किया हमला : 2 पुलिसकर्मी घायल, हमला करने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार

लुधियाना : लुधियाना में पुलिस थाने में एक व्यक्ति ने रात में घुसकर कर्मचारियों पर हमला कर दिया। हाथ में तलवार लिए व्यक्ति अंदर घुसा तो उसे देख पुलिस वाले जान बचाने के लिए...
article-image
पंजाब

साधारण मामलों को भी एससी/एसटी स्पैशल एक्ट का रंग देकर लोगों को झूठा फसाया जा रहा, इस चलन को बदलने की जरूरत : पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने एक मामले में की अहम टिप्पणी

चंडीगढ़। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने एक मामले में अहम टिप्पणी करते हुए कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत आने वाले साधारण मामलों को भी एससी व एसटी स्पेशल एक्ट का रंग देकर लोगों...
Translate »
error: Content is protected !!