ऊना। थाना मैहतपुर पुलिस ने गांव बसदेहड़ा शराब ठेके के पास से 2.64 ग्राम चिट्टा सहित एक व्यक्ति को काबू किया है। एसपी अर्जित सेन ठाकूर ने बताया कि थाना मैहतपुर की पुलिस टीम चैकिंग के लिए बसदेहड़ा के पास मौजूद थी। इस दौरान पुलिस टीम ने शराब ठेका के पास खड़ी एक स्कूटी की गुप्त सूचना के आधार पर चैकिंग की। चैकिंग के दौरान स्कूटी में से 2.64 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने स्कूटी चालक से उसका नाम पता पूछा। उसने अपना नाम नंगल (पंजाब) के शिवालिक एवेन्यू निवासी निखिल डडवाल बताया। पुलिस ने आरोपी को काबू कर उसके खिलाप एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
बसदेहड़ा के पास 2.64 ग्राम चिट्टा सहित एक काबू
Nov 19, 2022