बसपा की ओर से 2027 के चुनावों के लिए वर्करों में जोश भरने के लिए कार्यकर्ता किया सम्मेलन

by

2027 में जनता आप सरकार से डॉ. अंबेडकर प्रतिमाओं के साथ हुए अन्याय का बदला लेगी- करीमपुरी
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  बहुजन समाज पार्टी जिला होशियारपुर द्वारा बसपा पंजाब के अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ. अवतार सिंह करीमपुरी की अध्यक्षता में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर रणधीर सिंह बेनीवाल मुख्य अतिथि तथा विपुल कुमार केंद्रीय प्रभारी बसपा पंजाब विशेष अतिथि रहे। इस अवसर पर पार्टी ने संगठनात्मक ढांचे के विस्तार तथा पंजाब संभालो अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर बेनीवाल ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के लिए समूचे नेतृत्व को पूरी ताकत लगानी चाहिए। संगठनात्मक मजबूती ही पार्टी को जीत दिला सकती है तथा संगठनात्मक ढांचे की मजबूती ही अंबेडकर जी की सोच की शक्ति का मार्ग खोल सकती है। इस अवसर पर बिपल कुमार ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती के दिशा निर्देशों के अनुसार बसपा पंजाब में एक शक्तिशाली पार्टी के रूप में उभर रही है। इस अवसर पर डॉ. करीमपुरी ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने “पंजाब संभालो अभियान” के तहत श्री खुरालगढ़ साहिब की पावन धरती से नशा, बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा नीति, भ्रष्टाचार तथा शराब के अवैध ठेकों व ब्रांचों से निजात दिलाने के लिए आंदोलन शुरू किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा गुरु साहिब की धरती खुरालगढ़ में शराब के ठेके व अवैध ब्रांच खोलना गुरु साहिब का बहुत बड़ा अपमान है, जिसकी बसपा कड़े शब्दों में निंदा करती है। उन्होंने कहा कि जब तक आप सरकार खुरालगढ़ की धरती से शराब के ठेके बंद नहीं करवा देती, तब तक हम नशे के खिलाफ आंदोलन को गांव-गांव तक ले जाएंगे तथा हर गांव व मोहल्ले की गुरु रविदास सभा के सामने सरकार की बहुजन समाज विरोधी मानसिकता को उजागर करेंगे। करीमपुरी ने कहा कि आप सरकार तीन साल बीत जाने तक श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी और बरगाड़ी कांड के दोषियों को सजा नहीं दिला पाई, लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद पंजाब के लोगों को शर्मसार करने के लिए विधानसभा में नया बिल पेश करने की तैयारी कर रही है, जो पंजाब के लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ बहुत बड़ा धोखा होगा। करीमपुरी ने कहा कि पंजाब में डॉ. अंबेडकर की मूर्तियों के अपमान के लिए केंद्र की भाजपा और पंजाब की आप सरकार जिम्मेदार है। अगर अमृतसर की घटना के बाद सरकारों ने डॉ. अंबेडकर की मूर्तियों को सुरक्षा मुहैया करवाई होती तो अन्य जगहों पर डॉ. अंबेडकर की मूर्तियों का अपमान नहीं होता। करीमपुरी ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी को विधानसभा, सेक्टर और बूथ स्तर पर मजबूत करके और लोगों को तैयार करके बहुजन समाज के लोग 2027 में आप पार्टी को सत्ता से बाहर कर देंगे। डॉ. अंबेडकर की मूर्तियों के अपमान का बदला बहुजन समाज के लोग लेंगे। करीमपुरी ने कहा कि आप सरकार ड्रग माफिया को रोकने में विफल साबित हुई है। पंजाब में कांग्रेस, अकाली भाजपा और आप सरकारों ने दो लाख माताओं के बेटों, बहनों के भाइयों को नशे की बलि चढ़ा दिया, जिसका खामियाजा इन पार्टियों को 2027 में भुगतना पड़ेगा। डॉ. करीमपुरी ने बसपा नेतृत्व और कार्यकर्ताओं से पार्टी के काम को लगन, ईमानदारी और जिम्मेदारी से करने की अपील की और 2027 में पंजाब में बसपा की सरकार बनाने का न्योता दिया। इस अवसर पर चौधरी गुरनाम सिंह प्रदेश संयोजक, प्रजापति अजीत सिंह भैणी प्रदेश संयोजक, ठेकेदार भगवान दास सिद्धू प्रदेश महासचिव, प्रदेश सचिव रणबीर बब्बर, मनिंदर शेरपुरी प्रदेश सचिव, सुखदेव बिट्टा प्रदेश सचिव, एडवोकेट पलविंदर कुमार माना प्रभारी चब्बेवाल, मलकीत सुन्नी अध्यक्ष हलका गढ़शंकर, यश भट्टी अध्यक्ष हलका चब्बेवाल, जगमोहन सज्जना, हैप्पी फबियां, बख्शीश भीम प्रभारी गढ़शंकर, सतपाल भारद्वाज, लेहंबर राम झामत, मदन सिंह बैंस प्रभारी होशियारपुर, सुरजीत मेहमी अध्यक्ष व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। जिला, विधानसभा एवं सेक्टर नेतृत्व उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

मिशन 414 के तहत जिला के 71 मतदान केंद्रों में मतदान प्रतिशतता में वृद्धि मुख्य लक्ष्य : स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता के लिए किया जा रहे विभिन्न प्रयास – DC मुकेश रेपसपाल

एएम नाथ। चंबा :  लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत 1 जून 2024 को  प्रदेश में होने जा रहे मतदान में जिला चंबा के विभिन्न क्षेत्रों में समाज के सभी वर्गों की ज्यादा से ज्यादा...
article-image
पंजाब

HLMIA trom time fo fime

In the recent past, talk on “Sustainability and decarbonization”. workshops on “Team working”, sessions on “Solar energy management” and “Gen. Al. Opportunities and Challenges for the Industry and moving on fo Industry 4.0/5.0” were...
article-image
पंजाब

सरकारी ऐलीमेंट्री स्कूल बडेसरों में वार्षिक समारोह आयोजित 

गढ़शंकर, 29 मार्च : सरकारी एलीमेंट्री स्कूल बडेसरों में हैड टीचर दिलावर सिंह के नेतृत्व में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में स्कूल के नन्हे बच्चों द्वारा सभ्याचारक प्रोग्राम पेश...
article-image
पंजाब

ADC Rahul Chaba appealed for

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/May 31 :  During a special conversation with Senior journalist Daljeet Ajnoha,Rahul Chaba ADC Hoshiarpur said that the administration is trying to ensure that as many voters as possible exercise their right to...
Translate »
error: Content is protected !!