पंजाब की राजनीति से जुड़ी अहम खबर है। बहुजन समाज पार्टी ने पंजाब अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कहा जा रहा है कि हाईकमान ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते गढ़ी पर यह बड़ी कार्रवाई की है। पंजाब प्रदेश जालंधर कार्यालय की ओर से जारी पत्र में जसवीर सिंह गढ़ी को पार्टी से निकालने का कारण अनुशासनहीनता बताया गया है। पत्र के मुताबिक, पार्टी ने उनकी जगह अवतार सिंह करीमपुरी को पंजाब का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है, जो पार्टी विधायक और सांसद भी रह चुके हैं। करीमपुरी ने भी पार्टी के इस फैसले का समर्थन किया है।
गढ़ी ने क्या कहा : उधर, जसवीर सिंह गढ़ी ने बातचीत में कहा कि उन्होंने पंजाब प्रभारी रणधीर सिंह बैनीपाल द्वारा किए गए घोटाले की पोल खोली थी, जिसके चलते उन्हें पार्टी से निकालने के लिए यह पत्र भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मैंने आज बहन कुमारी मायावती से मिलने के लिए पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों से बात की थी, मगर मुझे समय नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर कम से कम 10 करोड़ के फंड का घोटाला हुआ है, जिसकी वह पोल खोल रहे हैं, मगर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है।