बसाल में किया अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शुभारंभ

by

ऊना: 16 अगस्तः ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसाल में अंडर-19 स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में बंगाणा खंड के 31 स्कूलों क 431 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में बालीबाल, कबड्डी, खो-खो, शतरंज बैडमिंटन तथा कुश्ती खेलों का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेलें हमें अनुशासन सिखाती है और प्रत्येक खिलाड़ी को खेल की भावना से खेलना चाहिए। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि आज शिक्षा के साथ-साथ खेलों का महत्व बढ़ा है तथा खेलों के माध्यम से भी बच्चे अपना बेहतरीन भविष्य बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों से अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिताएं में भारत का वर्चस्व बढ़ा है। हाल में संपन्न हुए कॉमनवेल्थ खेलों में 22 गोल्ड मेडल के साथ-साथ कुल 61 मेडल हासिल किए हैं। इसी प्रकार से ओलंपिक्स खेलों में भी भारत के प्रदर्शन में सुधार आया है।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है। राज्य सरकार ने खिलाड़ियों को डाइट मनी को 60 रुपए से बढ़ाकर 120 रुपए किया है तथा नई खेल नीति भी बनाई है, जिसका उद्देश्य खेलों को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टक्का, धमांदरी व बसाल में 90-90 लाख रुपए की लागत से खेल के मैदान विकसित किए जा रहे हैं। वहीं ज्ञानोदय योजना के तहत लोअर बसाल स्कूल के लिए 15 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को 11 हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की। इस अवसर पर बंगाणा पंचायत समिति के अध्यक्ष देवराज शर्मा, प्रधान दीपांकर कंवर, कुटलैहड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष मास्टर तरसेम लाल, बीडीओ रमनवीर चौहान, उप निदेशक उच्चतर शिक्षा जनक राज, प्रारंभिक शिक्षा देवेंद्र चंदेल, जिला पंचायत अधिकारी श्रवण कुमार कश्यप सहित विभिन्न स्कूलों से आए प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री सुक्खू जी बताए कि कहां मिले और कहां गये 55 लाख रुपए मिले : जयराम ठाकुर

प्रदेश के युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं के साथ की नाइंसाफ़ी का जवाब देंगे लोग एएम नाथ। हमीरपुर/बड़सर :   पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हमीरपुर के बड़सर में जनसभा को संबोधित करते...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत ऊना जिले के एक गांव को मॉडल सोलर गांव के रूप में विकसित किया जाएगा -DC जतिन लाल

रोहित भदसाली। ऊना, 5 नवंबर – प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत ऊना जिले के एक गांव को मॉडल सोलर गांव के रूप में विकसित किया जाएगा। इस योजना के तहत गांव...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एआई तकनीक मीडिया जगत के लिए उपयोगी होगी साबित: डीसी डा. निपुण जिंदल

धर्मशाला में प्रेस दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित , प्रो नायर ने एआई के विभिन्न पहलुओं के बारे में दी जानकारी धर्मशाला, 16 नवम्बर। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तेजी से बदलते समय में मीडिया जगत...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मानसून तैयारियों को लेकर प्रशासन हुआ लामबद्ध डीसी ने बुलाई समीक्षा बैठक

ऊना : – जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज डीआरडीए हॉल में दक्षिण-पश्चिम मानसून की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी उप-मण्डलाधिकारियों...
Translate »
error: Content is protected !!