माहिलपुर – थाना माहिलपुर पुलिस ने 19 वर्षीय लड़कीं को शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाने के आरोप में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। दर्ज मामले के अनुसार लड़कीं के पिता ने माहिलपुर पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी 19 वर्षीय लड़कीं हवेली में पशुओं को चारा डालने के लिए कह कर गई थी लेकिन वह वापस लौट कर घर नही आई, उसने संदेह जताया की कोई अज्ञात व्यक्ति उसे शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ ले गया है। उसने गुहार लगाई की उसकी लड़कीं को ढूंढकर उसके हवाले किया जाए। माहिलपुर पुलिस ने लड़कीं के पिता के बयान पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध उसकी लड़कीं को शादी का प्रलोभन देकर ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।