बहुचर्चित पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले में 6 अधिकारी बर्खास्त, 4 अधिकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से, 2 लोग वित्त विभाग से संबंधित

by

चंडीगढ़ : पूर्व कांग्रेस सरकार में बहुचर्चित पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले में छह अधिकारी बर्खास्त कर दिए गए हैं। 39 करोड़ के इस बड़े घपले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि बर्खास्त किए गए छह अधिकारियों की इस घोटाले में पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत के साथ संलिप्तता सामने आ रही है। अब विभाग ने इसकी जांच करते हुए इन अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार इसमें चार अधिकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से, जबकि दो लोग वित्त विभाग से संबंधित हैं। बर्खास्त किए गए अधिकारियों में एक उपनिदेशक, एक डिप्टी कंट्रोलर, सेक्शन ऑफिसर, सुपरिंटेंडेंट और दो वरिष्ठ सहायक शामिल हैं। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विभागीय जांच पूरी होने पर छह अधिकारियों की 39 करोड़ के स्कॉलरशिप घोटाले में संलिप्तता सामने आई है, जिसके चलते उन्हें पद से बर्खास्त कर दिया गया है।
पूर्व कांग्रेस सरकार में पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम सामने आया था, जिसके तहत कई निजी संस्थानों को एससी- एसटी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप को गलत तरीके से आवंटित कर दिया गया था। जानकारी के मुताबिक जांच में सामने आया है कि विभाग ने 14 निजी संस्थानों को यह स्कॉलरशिप की राशि बांटी है। संस्थानों के फिर से करवाए गए ऑडिट में यह गड़बड़ी सामने आई है। बहरहाल, इस मामले के फिर से चर्चा में आने के बाद जेल में जेल में बंद पूर्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री साधु सिंह धर्मसोत की मुश्किलें अब और बढ़ सकती हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

कुपवी क्षेत्र की 2171 पात्र महिलाओं को 97,69,500 रुपये की राशि सीएम सुक्खू ने की वितरित – बदलाव यदि जनहित हो तो वह होता सर्वोपरि : सीएम सुक्खू

कुपवी को अलग जिला परिषद् वार्ड बनाने और आईटीआई खोलने पर विचार करेगी सरकार एएम नाथ। शिमला : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज जिला शिमला के उप-मंडल कुपवी में आयोजित समारोह के दौरान ‘इंदिरा...
article-image
पंजाब

ग्रामीण मजदूरों ने एसडीएम को सौंपा मांगपत्र

गढ़शंकर : दिहाती मजदूर सभा गढ़शंकर द्वारा पूर्व डीईओ प्यारा सिंह की अगुवाई में मुख्यमंत्री पंजाब हेतु एसडीएम गढ़शंकर की मार्फत पंजाब के भूमिहीन व साधन हीन ग्रामीण मजदूरों की बुनियादी मांगों को पूरा...
पंजाब

चुनाव ड्यूटी में लापरवाही करने वाले एएफएसओ के विरुद्ध कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग को लिखा

होशियारपुर, 14 फरवरी: डिप्टी कमिश्नर-कम- जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात ने चुनाव ड्यूटी में कोताही करने वाले जिला खाद्य व आपूर्ति कार्यालय के एएफएसओ राज दीपक के खिलाफ चुनाव नियमों के अनुसार कार्रवाई के...
Translate »
error: Content is protected !!