बहुचर्चित पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले में 6 अधिकारी बर्खास्त, 4 अधिकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से, 2 लोग वित्त विभाग से संबंधित

by

चंडीगढ़ : पूर्व कांग्रेस सरकार में बहुचर्चित पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले में छह अधिकारी बर्खास्त कर दिए गए हैं। 39 करोड़ के इस बड़े घपले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि बर्खास्त किए गए छह अधिकारियों की इस घोटाले में पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत के साथ संलिप्तता सामने आ रही है। अब विभाग ने इसकी जांच करते हुए इन अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार इसमें चार अधिकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से, जबकि दो लोग वित्त विभाग से संबंधित हैं। बर्खास्त किए गए अधिकारियों में एक उपनिदेशक, एक डिप्टी कंट्रोलर, सेक्शन ऑफिसर, सुपरिंटेंडेंट और दो वरिष्ठ सहायक शामिल हैं। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विभागीय जांच पूरी होने पर छह अधिकारियों की 39 करोड़ के स्कॉलरशिप घोटाले में संलिप्तता सामने आई है, जिसके चलते उन्हें पद से बर्खास्त कर दिया गया है।
पूर्व कांग्रेस सरकार में पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम सामने आया था, जिसके तहत कई निजी संस्थानों को एससी- एसटी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप को गलत तरीके से आवंटित कर दिया गया था। जानकारी के मुताबिक जांच में सामने आया है कि विभाग ने 14 निजी संस्थानों को यह स्कॉलरशिप की राशि बांटी है। संस्थानों के फिर से करवाए गए ऑडिट में यह गड़बड़ी सामने आई है। बहरहाल, इस मामले के फिर से चर्चा में आने के बाद जेल में जेल में बंद पूर्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री साधु सिंह धर्मसोत की मुश्किलें अब और बढ़ सकती हैं।

You may also like

पंजाब , हरियाणा

सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में उठाई किसानों की आवाज; किसानों को अन्नदाता बताने वाली सरकार द्वारा उन पर आंसू गैस और रबड़ बुलेट्स बरसाने की निंदा की

चंडीगढ़, 17 दिसंबर: चण्डीगढ़ से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने लोकसभा में किसानों की आवाज को मजबूती से उठाते हुए, केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। लोकसभा में संबोधन के...
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

‘मैं मुस्लिम औरत का नाजायज बेटा हूं… महेश भट्ट ने खोले अपनी जिंदगी के काले चिट्ठे!

नई दिल्ली: डायरेक्टर-प्रोड्यूसर महेश भट्ट को आज पूरी दुनिया जानती है. बता दें कि वह अपने प्रोफेशनल करियर से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं। वह अपनी पहली पत्नी किरण...
पंजाब

राजनीतिक दल को 28 फरवरी तक बूथ एजेंट नियुक्त करें : पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा

चंडीगढ़, 20 फरवरी :   पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने राज्य के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को 28 फरवरी तक अपने-अपने बूथ स्तरीय एजेंट नियुक्त करने...
error: Content is protected !!