बांग्लादेश में हिंदुओं व अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु कड़े कदम उठाए भारत सरकार : डा. रमन घई

by

होशियारपुर l दलजीत अजनोहा : यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब की ओर से बांग्लादेश में हिंदुओं व अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के प्रति रोष प्रगट करने के लिए बांग्लादेश सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन जिलाध्यक्ष डा. पंकज शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर कौंसिल के प्रदेशाध्यक्ष डा. रमन घई ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं व अन्य अल्पसंख्यकों पर जिस तरह हमले हो रहे हैं, उसके लिए वहां की सरकार व बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री युनिस खान पूरी तरह से जिम्मेवार हैं। उन्होंनें कहा कि वहां हिंदुओं के धर्मस्थलों पर कट्टरपंथियों द्वारा हमले करने तथा वहां पर रह रहे हिंदुओं को तथा अल्पसंख्यक महिलाओं को निशाना बनाना यह दर्शाता है कि बांग्लादेश में लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। इस अवसर पर डा. घई ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्र सरकार से मांग की कि बांग्लादेश में हिंदुओं व अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए सरकार को राजीनतिक कूटनीति के साथ-साथ सैनिक विकल्प पर भी विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज बांग्लादेश मे रह रहे अल्पसंख्यक हिंदू अपने आप को बेसहारा व मजबूर समझ रहे हैं तथा ऐसे में उनके लिए सुरक्षा की दृष्टि से भारत ही एक आशा की किरण है। उन्होंने कहा कि जिस तरह वहां पर हिंदुओं के साथ-साथ जिस तरह धर्मगुरुओं पर भी अत्याचार हो रहे हैं, उससे वहां का हर अल्पसंख्यक अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। डा. घई ने कहा यूथ सीटिजन कौंसिल पंजाब अन्य जिलों में भी बांग्लादेश की सरकार व प्रधानमंत्री के खिलाफ अपना रोष प्रदर्शन जारी रखेगी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डा. पंकज शर्मा ने कहा कि भारत में तो हर धर्म के लोगों को सुरक्षा व एक समान अधिकार दिए गए हैं, लेकिन बांग्लादेश जैसे देश में कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं व अल्पसंख्यकों को टारगेट करना यह दर्शाता है कि बांग्लादेश में कोई भी अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि बांग्लादेश में रह रहे सभी हिंदुओं व अल्पसंख्याओं की सुरक्षा को भारत सरकार सुनिश्चित करे। इस अवसर पर कौंसिल की ओर से बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उसका पूतला फूंककर जोरदार रोष प्रदर्शन किया गया। उस अवसर पर मनोज शर्मा, कलभूषण सेठी, मोहित संधू, डा. वशिष्ठ कुमार, अश्विनी छोटा, डा. राज कुमार सैनी, बब्बू प्रधान, नरेश कोच, गुरप्रीत धामी, दलजीत सिंह, रमनीश घई, नीरज शर्मा, जसवीर सिंह, दलजीत धीमान, मानव खन्ना, सुनील शर्मा, मनी कुमार, पास्टर विक्की, बब्लू कुमार, पास्टर एमएलए, गुरप्रीत शामचौरासी, मयकं, नवी, नीरज, सक्षम, हिमांशू, बादल सिंह, साहिल व विशाल विशु आदि कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए भारत सरकार से पुख्ता कदम उठाने की अपील की

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

उपभोक्ताओं को मानकीकरण, हॉलमार्किंग और आई.एस.आई मार्क उत्पादों के बारे में किया शिक्षित

होशियारपुर, 10 अगस्त:  सामाजिक विकास के लिए प्रयासरत एक सामाजिक सेवा संगठन बैपटिस्ट चैरिटेबल सोसाइटी, पंजाब ने भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) शाखा कार्यालय चंडीगढ़ के सहयोग से बीआईएस गतिविधियों पर जिला परिषद बैठक हॉल,...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

पुलिस ने 11 लोग गिरफ्तार : आरोपियों से पुलिस ने लैपटॉप 13,सीपीयू 1 मोबाइल फोन 32, हार्ड डिस्क 1 डेबिट-क्रेडिट कार्ड 10, मोबाइल फोन 6 सिम कार्ड 13, पासबुक 34 जियो फाइबर 1, चेकबुक 27 पासपोर्ट 1, डेबिट-क्रेडिट कार्ड 24 आधार कार्ड 7, सिम कार्ड 20 , पैन कार्ड 8 अन्य सामान बरामद

धर्मशाला : लोगों के बैंक खाते खुलवाकर खाताधारकों को बिना बताए उनके खातों से करोड़ों रुपये के अवैध लेनदेन मामले में कांगड़ा पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो लोग...
article-image
हिमाचल प्रदेश

1 करोड़ रुपये का बीमा लाभ शहीद दिलवर खान के परिवार को पंजाब नैशनल बैंक ने किया प्रदान

रोहित भदसाली।  ऊना, 21 अक्तूबर. श्रीनगर में वीरगति प्राप्त शहीद दिलवर खान के परिवार को पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) द्वारा ‘पीएनबी रक्षक योजना’ के तहत 1 करोड़ रुपये का जीवन बीमा लाभ प्रदान किया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राजोआना की मौत की सजा कम करने की याचिका की समीक्षा करेगा सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। 26 सितंबर :  पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड के दोषी बलवंत सिंह राजोआना की मौत की सजा को उम्रकैद में बदलने से इनकार करने के 16 महीने से अधिक समय...
Translate »
error: Content is protected !!