गढ़शंकर – गुरुवार की रात गढ़शंकर के पास हुई कार बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मोत और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए एएसआई रविंद्र कुमार थाना गढ़शंकर ने बताया कि दिलवर पुत्र सुंदरलाल, विजय कुमार पुत्र मीत व राज कुमार वासी रविदास नगर होशियारपुर बाइक पर सवार होकर होशियारपुर जा रहे थे इस दौरान जब वह भज्जला गांव के पास पुहंचे तो उनकी टक्कर कार जिसे दलबीर सिंह पुत्र बलविंदर सिंह वासी कितना थाना गढ़शंकर चला रहा था से हो गई जिसके चलते बाइक सवार तीनो व्यक्ति नीचे सड़क पर गिरकर घायल हो गए और लोगो की सहायता से उन्हें सिविल अस्पताल गढ़शंकर लाया गया तो दिलवर पुत्र सुंदरलाल की मौत हो गई जबकि विजय कुमार पुत्र मीत व राज कुमार को वेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर दिया गया है और दोनो वाहनों को कब्जे में लेकर अगली करवाई शुरू कर दी गई है।
बाइक कार की टक्कर से एक कि मौत दो घायल, गढ़शंकर के गांव भजल्ला के पास हुई दुर्घटना
May 07, 2021