गढ़शंकर – गढ़शंकर पुलिस ने बाइक सवार युवक को 25 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। दर्ज मामले के अनुसार एसआई कुलदीप सिंह थाना गढ़शंकर ने बंगा रोड पर अड्डा गांव चोहडा के पास बाइक सवार युवक को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 25 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उसके पहचान रितेश शर्मा पुत्र लाल शर्मा निवासी सोढ़ी जालंधर के रूप में हुई। गढ़शंकर पुलिस ने रितेश शर्मा को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है।