गढ़शंकर – गढ़शंकर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बाइक सवार दो युवकों से 50 ग्राम हेरोइन बरामद कर मामला दर्ज किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएचओ गढ़शंकर इकबाल सिंह ने बताया कि एएसआई सुभाष चंद्र नंगल रोड पर ट्रक यूनियन के पास एक बाइक जिसपर दो युवक स्वार थे को रुकने के लिए इशारा किया तो वह बाइक से भागने लगे इस दौरान उनका बाइक सिलप हो गई इज दोनो युवकों को काबू किया गया और उनकी तलाशी ली गई तो बाइक के हेडलाइट में छुपा कर गई 50 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। दोनो युवकों की पहचान हरबंस उर्फ बिट्टू पुत्र करमचंद वासी डुगरी व अवतार सिंह पुत्र महिंदर पाल वासी रोड मजारा थाना गढ़शंकर के रूप में हुई। एसएचओ ने बताया कि दोनों कर विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है और पूछताछ चल रही है।