बागवानी, कृषि, फूलों की खेती, तबाह, केसीसी पर राहत दे सरकार : जयराम ठाकुर

by

अनुराग ठाकुर, सिकंदर कुमार के साथ जयराम ठाकुर ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

बच्चों से अपील अपने अभिभावकों के निर्देशों के करे पालन

जो घर रहने लायक़ नहीं उन्हें भी पूर्ण क्षतिग्रस्त मानकर मुआवज़ा दे सरकार

आपदा प्रभावितों का आधिकारिक आंकड़ा अविलंब जारी करे सरकार

एएम नाथ। मंडी :  नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोक सभा सांसद अनुराग ठाकुर, राज्यसभा सांसद डॉ सिकंदर कुमार, बल्ह विधायक इन्द्र सिंह गांधी, प्रदेश भाजपा महासचिव बिहारी लाल, प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान से अवगत करवाया और प्रभावितों को राहत सामग्री बांटी।

इस दौरान अनुराग ठाकुर ने राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बग़्स्याड, राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थुनाग, सरस्वती विद्या मंदिर, बगस्याड व थुनाग हिम वैली निजी विद्यालय थुनाग में आपदा से प्रभावित बच्चों को बैग, किताबें, कापी व स्टेशनरी किट्स बांटी। जयराम ठाकुर ने आपदा प्रभावित परिवारों के साथ खड़े रहने के लिए अनुराग ठाकुर और सिकंदर कुमार सहित सभी का आभार व्यक्त किया और पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण हेतु सांसद निधि से भी मदद करने का आग्रह किया।


जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा की वजह से बागवानी कृषि और फूलों को खेती से जुड़े तमाम ढांचे पूरी तरीके से नष्ट हो गए हैं। कृषि, बागवानी और फूलों की खेती ही यहां के लोगों के आजीविका का मुख्य आधार से जो पूरी तरीके से नष्ट हो गए हैं। पत्रकारों पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बहुत सारी किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेकर ही यह काम कर रहे थे। आपदा की वजह से सब कुछ पूरी तरीके से नष्ट हो गया है और लोगों के कर्ज वैसे के वैसे हैं। इसलिए मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि वह आपदा प्रभावित लोगों के किसान क्रेडिट कार्ड के कर्ज को भी माफ करने का प्रबंध करें। जिससे प्रभावित लोग प्राकृतिक आपदा के साथ बैंक के ब्याज की दोहरी मार से बच सकें।
जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा की वजह से 600 से ज्यादा पूरी तरीके से नष्ट हो गए हैं। 1000 से ज्यादा घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त है लेकिन वह रहने लायक नहीं है। मेरी मुख्यमंत्री से गुजारिश है कि जो घर रहने लायक नहीं है उन्हें भी सरकार पूर्णतया क्षतिग्रस्त की कैटेगरी में रखें और उसी के अनुसार मुआवजा दे। दिन की जमीन में बह गई है और घर बनाने के लिए जमीन नहीं है उनके लिए जमीन का प्रबंध करें। मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्दी से जल्दी प्रशासन प्रभावितों का आधिकारिक आंकड़ा प्रस्तुत करें। बहुत सारे दानी सज्जनों के भी संपर्क में हैं जो अपने स्तर पर लोगों की मदद करना चाहते हैं। यदि हम उन्हें आधिकारिक सूची उपलब्ध करवाएंगे तो उनके लिए भी आसानी होगी। उन्होंने कहा कि सरकार से निवेदन है यह काम जल्दी से जल्दी और विश्वसनीयता के साथ होना चाहिए। जिसमें प्रभावित लोगों को लाभ मिले प्रभावी लोगों को नहीं।


जयराम ठाकुर ने कहा कि बहुत सी जगह पर विद्यालय खोल दिए गए हैं। बच्चे पढ़ने आएंगे इसलिए उनके भी हिफाजत का विशेष ध्यान रखना होगा। परिजनों से आग्रह है कि वह स्कूल जाते समय पड़ने वाले खतरों के बारे में सचेत रहे और बारिश खत्म होने तक सुरक्षित जगहों पर ही निवास करें। बच्चों से भी अपील की है कि वह अपने माता-पिता अभिभावकों एवं शिक्षकों के निर्देशों का पालन करें तथा खतरनाक रास्तों पर जाने से बचें। उन्होंने प्रदेश भर आपदा प्रभावितों को मिल रही सहायता के लिए दानी सज्जनों का आभार व्यक्त किया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

स्वीमिंग पुल तथा बास्केटबाल कोर्ट बनाने पर की विस्तार से चर्चा : धर्मशाला में खेल गतिविधियों के विस्तारीकरण को तैयार करें प्लान: डीसी*

पटोला में फुटबाल मैदान विकसित करने की संभावनाओं पर मांगी रिपोर्ट, शूटिंग रेंज का सफल संचालन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश एएम नाथ। धर्मशाला, 06 जून। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने धर्मशाला में खेलकूद गतिविधियों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जयराम ठाकुर ने राजेंद्र राणा की भाजपा में एंट्री धूमल परिवार को नीचा दिखाने के लिए करवाई : चंद्रशेखर

एएम नाथ।  शिमला , 01 अप्रैल । पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राजेंद्र राणा की भाजपा में एंट्री धूमल परिवार को नीचा दिखाने के लिए करवाई है। यह शब्द नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

वीरेंद्र कंवर ने पलाहटा में किए 30 लाख की परियोजनाओं के शिलान्यास

ऊना – ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज ग्राम पंचायत पलाहटा के क्यारियां में 30 लाख रुपए की परियोजनाओं के शिलान्यास किए। उन्होंने 11 लाख रुपए...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

200 रुपए देकर एसडीएम कराता था मसाज : फिर कहता था- ‘मेरे प्राइवेट पार्ट को…’, पूरी बात सुन बंद कर लेंगे कान

  हांसी । हरियाणा के हांसी से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक दलित कमर्चारी (मेल) से यौन शोषण केस में हांसी के एसडीएम कुलभूषण बंसल के खिलाफ हिसार के...
Translate »
error: Content is protected !!