सांसद ने डिप्टी कमिश्नर से मीटिंग कर इस संबंधी विचार विमर्श किया
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : बीते समय पंजाब के विभिन्न ज़िलों में जनता और किसान बाढ़ की वजह से भारी जानी, आर्थिक और फसलों का नुकसान झेल चुके हैं। इस संबंध में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बाढ़ पीड़ितों के लिए त्वरित राहत प्रदान करने हेतु एक ठोस योजना बनाई है, जिसके तहत गाँवों में हुई फसलों के नुकसान पर 20 हज़ार रुपये प्रति एकड़ मुआवज़ा और सर्वे करवाकर अन्य आर्थिक नुकसानों के लिए भी मुआवज़ा तय करना शामिल है। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि सर्वे और गिरदावरियाँ 40 दिनों के भीतर पूरी कर रिपोर्ट भेजी जाए।
सांसद डॉ. राज कुमार ने आज इस विषय पर संबंधित डिप्टी कमिश्नरों से बात कर इन निर्देशों को तुरंत अमल में लाने के लिए कहा। उन्होंने होशियारपुर डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन से ज़िले में पूरी तरह निष्पक्ष और फ़ास्ट ट्रैक सर्वे करवाने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करने के लिए कहा।
इस मौके पर डॉ. राज कुमार ने बताया कि जहाँ उन्होंने मुकेरिया के धुस्सी बांध और चब्बेवाल के कुक्कडां बाँध
की मरम्मत के लिए अपनी ओर से 50 लाख रुपये की राशि जारी की है, वहीं बहुत जल्द इन बांधों के पुनर्निर्माण और मरम्मत का काम भी शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अगले साल बरसातों से पहले ज़िला होशियारपुर इस तरह से तैयार हो कि जनता को दोबारा ऐसे नुकसान का सामना न करना पड़े। इस संबंध में उन्होंने यह भी कहा की इस मुश्किल समय में वह तथा पंजाब सरकार सभी पंजाबियों के साथ हैं और सभी पीड़ितों तक सरकारी योजना का लाभ जल्द से जल्द पहुँचाया जायेगा।