बाढ़ में 400 बच्चे फंसे : अचानक आया पानी.. ..छुट्टियों के बावजूद खुला स्कूल, अचानक आया पानी

by

दीनानगर : पंजाब सरकार द्वारा राज्य भर के स्कूलों में 30 अगस्त तक छुट्टियों का ऐलान किया गया है, लेकिन इसके बावजूद विधानसभा हलका दीनानगर के अंतर्गत आने वाले सरहदी गांव दबूड़ी स्थित नवोदय विद्यालय स्कूल खुला था, जिसमें अचानक पानी आने से करीब 400 छात्र और स्टाफ सदस्य फंस गए है।

स्कूल प्रबंधकों ने जिला प्रशासन के आदेश पर सभी छात्रों को होस्टल की प्रथम मंजिल पर चले जाने का आदेश दिया है। इस संबंध में स्कूल प्रिंसिपल नरेश कुमार से टेलीफोन पर बात की तो उन्होने बताया कि परिसर में करीब 400 विद्यार्थी हैं और मैं भी स्टाफ सदस्यों के साथ स्कूल में मौजूद हूं। उन्होंने बताया कि स्कूल के ग्राऊंड फलोर में पानी भर जाने के कारण सभी छात्रों व स्टाफ को होस्टल बिल्डिंग की प्रथम मंजिल पर ले जाया गया है और जहां विद्यार्थी व स्टाफ पूरी तरह सुरक्षित हैं।

वहीं दूसरी और स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों के अभिभाविकों को जब स्कूल में पानी भरे जाने का समाचार मिला तो वह भी स्कूल के बाहर आ पंहुचे। उन्होने कहा कि हम अपने बच्चों के लिए चिन्तित है तथा बाढ़ की स्थिति बने रहने तक हम बच्चों को अपने साथ ले जाने के लिए आए है। उन्होने कहा कि हम भी स्कूल परिसर में नही जा पा रहे हैं।

बता दें कि पंजाब में लगातार बरसात और बांधों से लगातार पानी छोड़े जाने से हालात बिगड़ने लगे हैं। सड़कें बह जाने की वजह से कई गांवों का संपर्क कट चुका है। घरों को नुकसान पहुंचा है। लोग जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों पर पहुंच रहे हैं। वहीं लोगों को जान माल की चिंता सता रही है। हजारों एकड़ भूमि, फसलें, नदियों के किनारे बसे गांव डूब चुके हैं।

गुरदासपुर के बुगना, गहलरी, नौशहरा, बाऊपुर, मंसूरा आदि गांवों में घरों में छह-छह फुट तक पानी भर गया है। लोग घरों की छतों पर फंसे हैं। बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित जिलों में पठानकोट, होशियारपुर, गुरदासपुर, कपूरथला, तरनतारन, फाजिल्का और फिरोजपुर शामिल हैं। तरनतारन और अमृतसर में भी हालात खराब होते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में पौंग बांध और रणजीत सागर बांध का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया। हालात बेकाबू होते देख पंजाब पुलिस के साथ सेना, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर का भी सहारा लिया गया है।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सांसद मनीष तिवारी ने खरड़ विधानसभा क्षेत्र के गांवों को बांटे 25 लाख रुपये की ग्रांट के चैक कहा : मूलभूत सुविधाओं में वृद्धि विकास का आधार; विकास की राजनीति में करते हैं विश्वास

खरड़, 17 अप्रैल: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने लोकसभा क्षेत्र के विकास हेतु लगातार ग्रांट जारी करने के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए, आज खरड़ विधानसभा क्षेत्र...
article-image
पंजाब

अकाल ग्रुप के चेयरमैन सुखदेव सिंह जज ने कहा राजीव वालिया द्वारा पंजाब में नई नई खेलों को लेकर आना युवा पीढ़ी के लिए अहम प्रयास

सुल्तानपुर लोधी/होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : पहली नेशनल महिला टेपबाल क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन अकाल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम सुल्तानपुर लोधी में 27,28 नवंबर 2024 को टेपबाल क्रिकेट ऐसोएशन पंजाब की ओर से अध्यक्ष राजीव वालिया और...
article-image
पंजाब

पवन भम्मिया ने सरकारी बसियाला में अपनी लिखी पुस्तक ‘ज्ञान धारा’ की प्रतियां वितरित की

गढ़शंकर : दोआबा साहित्य सभा गढ़शंकर के महासचिव पवन भम्मिया ने अपने द्वारा लिखित पुस्तक ‘ज्ञान धारा’ गांव बसियाला के सरकारी हाई स्कूल में बच्चों को वितरित कीं। इस दौरान उन्होंने बच्चों को गदर...
article-image
पंजाब

फसलों के नुक्सान का समय पर मुआवजा देने में विफल रहने पर सरकार की निंदा की : मनीष तिवारी

सांसद मनीष तिवारी ने किया श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांवों का दौरा श्री आनंदपुर साहिब/ रोपड़, 25 सितंबर: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा...
Translate »
error: Content is protected !!