गढ़शंकर l पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि बाबा औगढ़ श्री फतेहनाथ जी के मंदिर में वार्षिक भंडारा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। खन्ना ने कहा कि भंडारे में दूर दराज तथा देश विदेश से आयी संगतों ने बाबा औगढ़ मंदिर में माथा टेका। खन्ना ने कहा कि शुरू से चली आ रही रीति के अनुसार बाबा औगढ़ का भंडारा कंजक पूजन कर शुरू किया गया। भंडारे में मंदिर ट्रस्ट की और से बहुत श्रद्धा से बनाये हुए प्रसाद रुपी पकवानों को श्रद्धालुओं ने बड़े चाव से ग्रहण किया। खन्ना ने कहा कि बाबा औगढ़ श्री फतेहनाथ चेरिटेबल ट्रस्ट पूरे श्रद्धाभाव से जनसेवा को समर्पित है। उन्होंने कहा कि बाबा औगढ़ की कृपा से ट्रस्ट द्वारा समय समय पर जनकल्याण के कार्य संपन्न किये जा रहे हैं।