होशियारपुर : 20 अक्टूबर : बाबा औघड़ श्री फतेहनाथ चैरीटेबल ट्रस्ट जेजों द्वारा संचालित बाबा औघड़ श्री फतेहनाथ गल्र्ज कालेज जेजों में ट्रस्ट के चेयरमैन अविनाश राय खन्ना के मार्गदर्शन में करवाचौथ के उपलक्ष्य में छात्रों द्वारा मेहँदी मुकाबलों का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं द्वारा मेहँदी कला का प्रदर्शन किया गया।
इस मौके खन्ना ने कहा कि हर पारम्परिक पर्व को बाबा औगढ़ कॉलेज में धूमधाम से मनाया जाता है और हर पर्व का महत्व छात्राओं को बताकर उन्हें भारतीय संस्कृति का ज्ञान दिया जाता है। करवाचौथ के त्योंहार में मेहँदी ही विशेष आकर्षण का केंद्र होता है। खन्ना ने बताया कि आज कालेज छात्राओं द्वारा मेहँदी कला मुकाबलों के दौरान मेहँदी लगाने की कला का छात्राओं द्वारा प्रदर्शन किया गया जिसमें छात्राओं ने मेहँदी कला का शानदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष अश्विनी खन्ना, ज्योति भूषम सूद, प्रिंसिपल कर्मजीत कौर सहित कालेज स्टाफ तथा सभी छात्राएं भी मौजूद थीं।