गढ़शंकर, 1 अप्रैल : सिख पंथ के महान योद्धा बाबा बंदा सिंह बहादुर जी की याद में बनाए जा रहे गुरुद्वारा साहिब में आज श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश आरंभ किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार सतपाल सिंह सत्ती जी ने बताया कि गढ़शंकर में श्री आनंदपुर साहिब रोड पर खालसा कॉलेज के नजदीक बनाए जा रहे सिख पंथ के महान योद्धा बाबा बंदा सिंह बहादुर गुरुद्वारे साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश आरंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप को गुरुद्वारा भाई तिलकू जी से पालकी साहिब में बैंड-बाजे के साथ मरियादा और सम्मान के साथ गुरुद्वारा साहिब लाकर सुशोभित किया गया। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पालकी साहिब पर पुष्प वर्षा की तथा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप का गुरुद्वारा साहिब में पहुंचने पर श्रद्धालुओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर श्री सुखमनी साहिब के पाठ के पश्चात भाई गुरप्रीत सिंह खालसा चमकौर साहिब वाले के जत्थे द्वारा कीर्तन कर संगत को निहाल किया गया। इसके अलावा स्त्री सत्संग सभा गढ़शंकर की महिलाओं के समूह ने कीर्तन से संगत को निहाल किया। इस अवसर पर भाई दलजीत सिंह ने ग्रंथी सिंह की सेवा की। समारोह के दौरान किला आनंदगढ़ श्री आनंदपुर साहिब से कार सेवा बाले बाबा सुच्चा सिंह और बाबा सतनाम सिंह विशेष रूप से शामिल हुए। इस मौके पर मिसल शहीदा तरना दल दोआबा के प्रधान जत्थेदार स्वर्णजीत सिंह, वृद्ध आश्रम राजा साहिब वाले बाबा बलवंत सिंह के अलावा गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार बाबा सतपाल सिंह सत्ती, हरचरण सिंह प्रधान, तरलोक सिंह अरोड़ा, रोशन सिंह, मोहन सिंह, बिक्रमजीत सिंह, डॉ. गुरिंदरजीत सिंह, हरदीप सिंह बनवैत और रशपाल सिंह खालसा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।