सैला खुर्द : वीणा रानी सदस्य ब्लाक समिति गढ़शंकर के नेतृत्व में ग्राम पैंसरा में बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती पर समर्पित एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सांसद मनीष तिवारी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए| इस मौके पर मनीष तिवारी ने बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जीवनी के बारे में बात करते हुए कहा कि बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर द्वारा लिखित भारत का संविधान दुनिया का सबसे अच्छा संविधान है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने समाज के दलित और शोषित वर्गों को अधिकार दिलवाए| उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने महिलाओं को उनका हक दिलवाया| उन्होंने कहा कि आज हमें जातिगत भेदभाव को मिटाने और एक ऐसा समाज बनाने की जरूरत है जहां ऊंच-नीच के लिए कोई जगह न हो| इस अवसर पर लार्ज स्केल इंडस्ट्रियल कारपोरेशन, पंजाब के पूर्ब चेयरमैन पवन दीवान, एडवोकेट पंकज कृपाल, कुलविंदर बिट्टू, सरिता शर्मा ने भी बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर की जीवनी पर अपने विचार सांझा किए। इस अवसर पर पवन दीवान, प्रणव कृपाल, हरमन सिंह डघाम, कुलदीप ढिल्लों अध्यक्ष ब्लाक समिति, बिल्ला चक सिंघा, काकू सदस्य ब्लाक समिति, बख्तावर सिंह, जुझार सिंह सरपंच, कुलदीप सिंह चांसू जट्टन, सुखविंदर सिंह सरपंच चांदसू जट्टां, बलवीर ऐमां जट्टां, वीरा पद्दी, रोहित पोसी, परदीप पंडित, गुरदयाल सिंह सरपंच मजारा डिंगरियां, रतन सिंह सरपंच, अनमोल शर्मा, परमिंदर मोरांवाली आदि उपस्थित थे।
बाबा साहब ने समाज के दलित और शोषित वर्गों को अधिकार दिलवाए : सांसद मनीष तिवारी
Apr 24, 2022