पुलिस दुआरा की जबावी फायरिंग में एक की टांग पर लगी गोली
गढ़शंकर l गढ़शंकर में बारापुर कुनैल रोड़ पर पुलिस नाके पर पुलिस दुआरा दो मोटरसाइकिल स्वारों को रोकने पर मोटरसाइकिल सवार दुआरा पुलिस पर फायरिंग करने से पुलिस दुआरा जबावी फायरिंग में में एक घायल हो गया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने ग्रिफ्तार कर लिया। घायल आरोपी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है ।

डीएसपी दलजीत सिंह खख ने बताया कि गढ़शंकर पुलिस ने बारापुर कुनैल रोड़ पर जंगल के बीच एसएचओ गगनगदीप सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने नाका लगाया हुया था। इस दौरान बारापुर की और से दो मोटरसाइकिल सवार आए।
पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो उन्हीनों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस दुआरा की जवाबी फायरिंग में एक घायल हो गया। पुलिस ने मौके से दोनों को ग्रिफ्तार कर लिया और घायल को इलाज के लिए भर्ती करवा दिया।
दोनों की पहचान करन गजपाल उर्फ कन्नू पुत्र बसंत रॉय निवासी बस्सी वजीदपुर थाना हरियाणा और सिमरनप्रीत सिंह उर्फ सिम्मू पुत्र बलजीत सिंह निवासी इब्राहीमपुर थाना गढ़शंकर के तौर पर हुई है। करन गजपाल उर्फ कन्नू की एनकाउंटर दौरान टांग पर गोली लगी। दोनों को पुलिस ने मौके से ग्रिफ्तार कर लिया।
बदमाशों ने दुआरा की फायरिंग में से एक पुलिस चौकी इंचार्ज सतनाम सिंह दुआरा पहनी बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी तो एक पुलिस की गाड़ी पर लगी।
पुलिस ने भी जबाव में पांच से छे फायर किए। करन गजपाल के खिलाफ पहले से थाना सदर होशियारपुर में आर्म्स एक्ट तहत और सिमरनप्रीत सिंह उर्फ सिम्मू के खिलाफ जिला शहीद भगत सिंह नगरके थाना बंगा सिटी में हत्या का मामला दर्ज है। दोनी बदमाशों से पूछताछ कर गहनता से जांच की जाएगी।
एसएचओ गगनगदीप सिंह सेखों ने कहा कि दोनों से पूछताछ की जाएगी और अन्य सभी तरह की जांच कर पता लगाया जाएगा कि अन्य कौन से अपराधों में यह शामिल है और इनके पास पुलिस पर फायरिंग करने वाला पिस्टल कहाँ से आया।
