गढ़शंकर, 31 मार्च : पंजाब में सभी हिस्सों में बीती रात तेज़ हवाओं व बारिश के कारण किसानों के चेहरों पर परेशानी की रेखाएं आ गई है। यहां बारिश व तेज़ हवाओं के कारण गढ़शंकर इलाके में गेहूँ की फसल धरती पर बिछ गई है वही इससे होने वाले नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकता है। इलाके में कई स्थानों पर हल्के गड़े गिरने के कारण फसलों का नुकसान पहुंचा है, गेहूं की फसल की कटाई पास आने के वक़्त हुई बारिश के कारण किसानों के लिए परेशानी हो गई है। मौसम विभाग ने अभी मौसम साफ रहने की घोषणा की है। शुक्रवार व शनिवार की रात तेज़ हवाएं चली थी व उसके बाद बारिश हुई थी। गढ़शंकर के सतनोर, पदराणा, मोरांवाली, पनाम, सुमंदड़ा, पोसी, अकालगढ़, पाखोवाल, सिबली, भजलां व माहिलपुर इलाके के कई गांवों में गेहूँ की फसल को नुकसान पहुंचा है। कामरेड नेता रविंद्र कुमार नीटा, कामरेड गुरनेक सिंह भजल, तलविंदर सिंह हीर नंगल, जसविंदर सिंह बंगा, सरबजीत सिंह, जोगिंदर सिंह, गुरनाम सिंह, दलजीत सिंह, राजेश कुमार व काहन चंद ने सरकार से मांग की है कि नुकसानी फसल का मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि गेहूं की फसल खेत में गिरने से उपज में कमी आएगी व गेहूं के दाने भी बारीक रह जाएंगे जिसके कारण किसानों को नुकसान होगा।
बारिश व तेज हवाओं के कारण गेंहू की फसलों का भारी नुकसान, कम पैदावार की आशंका
Mar 31, 2024