एफडीआर कई वर्ष पहले पूरी होने के बावजूद आज तक पैसे नहीं दिए
चन्नी ने कहा किसी को कोई पैसा नहीं देना यह तो विरोधियों की साजिश है गढ़शंकर: गढ़शंकर शहर के बार्ड नंबर पांच से प्रत्याशी चरनजीत सिंह चन्नी के चुनावी कार्यालय में आज कशमीर सिंह पुत्र भजनां निवासी रैखड़ा, सिमर कौर पत्नी देव सिंह निवासी जट्टपुर, कशमीरी देवी पत्नी इंद्र निवासी नल्होटी, ब्लाक नूरपुर वेदी जिला रोपड़ पुहंचे और आरोप लगाया कि काफी वर्ष पहले चरनजीत सिंह चन्नी ने चन्नी इंन्वेसटमेंट फाईनैंस कंपनी में एफडीआर करवाई थी और समय पूरा होने के बावजूद आज तक हमें पैसे नहीं दिए। हमें ना तो चन्नी मिलता है और ना ही उसकी कोई जिम्मेवारी ले रहा है। हम घूम रहे है लेकिन हमें पैसे नहीं मिल रहे। आज हमें पता चला कि चन्नी चुनाव लड़ रहा है तो हम उसे ढूंढने यहां आए लेकिन वह यहां भी हमें नहीं मिला। चरनजीत सिंह चन्नी कुछ देर बाद कार्यालय पहुंचे और कहा कि मैने किसी को कोई पैसा नहीं देना यह सभी कुछ मेरी जीत तय देख कर विरोधियों की सजिश का हिस्सा है और मुझे बदनाम कर चुनाव जीतना चाहते है। लेकिन जनता मेरे साथ है मेरी जीत अव और भी पुख्ता हो गई है।
फोटो: बार्ड नंबर पांच के प्रत्यशी चन्नी पर लोग आरोप लगाते हुए।