होशियारपुर, 6 नवंबर :
श्री राम के दुलारे हनुमान दल हरि नगर वालों की बैठक प्रधान मुनीश शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए मुनीश शर्मा ने बताया की श्री हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में 7 नंबबर को शिव शक्ति चौंक हरि नगर में छठी भव्य श्री बाला जी की चौंकी कारवाई जा रही है। जिसमें इंटरनेशनल गायक गौतम जालंधरी और अजय माही बाला जी का गुणगान करेंगे। उन्होंने बताया की 11 नवंबर को भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाएगी जो कि हरि नगर से शुरू होकर शहर के विभिन्न बाजारों से होकर हरि नगर में ही वापिस समाप्त होगी। इस मौके पर धीरज शर्मा , विकास सैनी, अभिनव ठाकुर, दक्ष सैनी, अचिंत अग्रवाल, अंकुश कुमार,मयंक शर्मा, सक्षम शर्मा, दिग्वजय ठाकुर, दिव्यांश सैनी,हर्ष अग्रवाल, राघव, दानिश मरचंदा, परिथ्हुल, अर्जुन ठाकुर, रौनक सैनी, चिराग सैनी, अश्मित सिंह, दीपक जसवाल, चिराग ओहरी, नामित जैन, जस्सी, कृष्णा, प्रीत, गौरव गोरा, ईशान कपूर, साहिल, इंदरजीत, निक्कू, करण भी मौजूद थे।
बाला जी की भव्य चौंकी 7 नंबबर को : इंटरनेशनल गायक गौतम जालंधरी और अजय माही बाला जी का गुणगान करेंगे
Nov 06, 2023