गढ़शंकर: गांव कालेवाल बीत में यूथ स्र्पोटस व बैल्फेयर कलब दुारा आयोजित दूसरा खेल मेले में बालीवाल व कबडी की 48 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें बालीवाल के फाईनल मुकावले में कबडी भार 58 किलो के मुकावले में देहला ने कालेवाल बीत को हार कर जीत दर्ज की तो कबडी भार खुल्ला के फाईनल मुकावले में दिड़बा की टीम ने मालोया खेल कलब चंडीगढ़ को हरा कप पर कबजा किया तो बालीवाल के मुकावले में स्र्पोटस कलब कंबालां ने मनसूरपुर को हरा कर बालीवाल की ट्राफी पर कबजा जमाया। इससे पहले खेल मेले का उदघाटन सरपंच मंगत सिंह दियाल ने किया था। इस समय सेानी दियाल, पवन दियाल, अवतार तारा, पवन पूरी, राज कुमार विक्की पंच, सिद्धू राम पंच, राणा बृज सिंह, अजय राणा, भल्ला राणा, ऋषि, अंकुश राणाा,मन्ना दियाल,रम्मी दियाल, मनोज टिक्का, पंकज शर्मा, अलोक राणा व अन्य मौजूद थे।